गरीब हिन्दुओं का मुफ्त इलाज करें डॉक्टर
- प्रवीण भाई तोगाडि़या ने डॉक्टर्स ने मांगा सहयोग
- प्रदेश में हिन्दुओं के साथ नहीं होने दिया जाएगा भेदभाव GORAKHPUR : अपने अंदाज के लिए जाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ। प्रवीण भाई तोगाडि़या ट्यूज्डे को गोरखपुर में जमकर गरजे। वह महानगर के वैष्णवी लान में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद के विशाल हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब हिन्दुओं को जागने की जरूरत है। शाम को सिटी के डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक डॉक्टर को एक गरीब हिन्दू परिवार का नि:शुल्क इलाज करने की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। शाम को सरस्वती विद्या मंदिर में डॉ। प्रवीण तोगाडि़या ने सिटी के कई संगठनों के साथ मीटिंग की। इसमें संगठनों के साथ उपस्थित सिटी के प्रसिद्ध व्यापारियों को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।एक्शन प्लान के तहत जगाया जाएगा हिन्दुओं को
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विहिप इन दिनों पूरे देश में एक प्लान के एक्शन प्लान के तहत काम कर रहा है। हिन्दुओं को आगे बढ़ाने के लिए धर्मातरण रोकने, लव-जेहाद को रोकना, घर वापसी, समान नागरिक संहिता लागू करना के लिए समय-समय पर सम्मेलन आयोजित करके हिन्दू जनमानस को जगाने का काम किया जा रहा है। डॉ। इंदूमती सिंह ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है। नारी शक्ति के बल पर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाया जा सकता है। सम्मेलन को बालकृष्ण सराफ, श्याम बिहारी अग्रवाल, शिव जी सिंह, विजय खेमका, प्रदीप पांडेय ने भी संबोधित किया।