सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी कर बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दोपहर बाद अचानक चौंका दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी इंटर का रिजल्ट सर्च करके सभी स्कूल अपनी थकान मिटा ही रहे थे। आनन-फानन में वे फिर हाईस्कूल का रिजल्ट सर्च करने लगे। जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रखर सिंह ने 98 परसेंट हासिल कर जिला टॉप किया। साथ ही रीजन की टॉप टेन लिस्ट में भी शामिल हुए। जीएन के ही शुभममणि त्रिपाठी और रूचिर द्विवेदी ने एक बराबर 97.6 परसेंट माक्र्स हासिल कर सेकेंड पोजिशन बनाई। इसी तरह आरपीएम एकेडमी की प्रियांशी गुप्ता ने 97.4 परसेंट हासिल कर थर्ड पोजिशन पर रहीं। इन स्कूलों के स्टूडेंट लाए अधिक नंबर


जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल, आरपीएम एकेडमी, स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, जेनिथ कॉनवेंट स्कूल, एबीसी पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, माउंट लिट्राजी स्कूल और जीडी गोयनका स्कूल समेत सभी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा। ये जरूर था कि पिछले साल के मुकाबले स्टूडेंट को नंबर कम मिले थे। अचानक आया रिजल्टशुक्रवार को हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए गोरखपुर के सभी स्कूलों में सीबीएसई की वेबसाइट खंगाली जा रही थी। अचानक आए रिजल्ट से घबराए स्टूडेंट्स घर पर वेबसाइट खोलकर बैठ गए। काफी देर नेटवर्क ने परेशान किया। स्कूलों में मना जश्न

रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्कूलों में जश्न का माहौल दिखा। सफलता पाने वाले बच्चों ने टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ खूब सेल्फी ली। सबसे पहले बच्चों ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे स्कूल रवाना हुए। वहां टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बच्चों की फोटो शेयर कर लोग बधाई देते रहे। वहीं, स्कूल डायरेक्टर अपने स्कूल के टॉप बच्चों की लिस्ट तैयार कर उन्हें बाद में सम्मानित भी करेंगे। हाईस्कूल में 89.78 परसेंट बच्चे पासबता दें, गोरखपुर में 123 सीबीएसई स्कूल हैं। हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम में 14,100 स्टूडेंट बैठे थे, जिसमें से 12,660 स्टूडेंट पास हुए। हाईस्कूल में कुल 89.78 परसेंट स्टूडेंट पास हुए।गल्र्स ने हाईस्कूल में मारी बाजीगोरखपुर में 90.85 परसेंट गल्र्स पास हुईं। जबकि 89.08 परसेंट ब्वॉयज ने हाई स्कूल में सफलता हासिल की। इस तरह ब्वॉयज के मुकाबले गल्र्स का पासिंग परसेंटेंज अधिक रहा।रीजन वाइज गल्र्स का रिजल्टजिला पास परसेंटेजगोरखपुर 90.85 कानपुर 96.16लखनऊ 96.11प्रयागराज 97.12

वाराणसी 92.55
रीजन वाइज ब्वॉयज का रिजल्टजिला पास परसेंटेजगोरखपुर 89.98कानपुर 93.64लखनऊ 94.03प्रयागराज 94.79वाराणसी 89.48साल 2022 हाईस्कूल रिजल्टकुल स्टूडेंट - 13,510कुल पास स्टूडेंट - 94.18 परसेंटेजसाल 2023 हाई स्कूल रिजल्टकुल स्टूडेंट- 14,100पास स्टूडेंट परसेंटेज - 89.78

Posted By: Inextlive