महानगर में बिजली फॉल्ट और लो वोल्टेज ने कंज्यूमर्स की मुश्किल बढ़ा दी है. कई एरिया इस संकट की चपेट में हैं. हालत यह है कि बिजली सप्लाई रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ कंज्यूमर्स को नहीं मिल पा रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे न सिर्फ घरेलू कंज्यूमर जूझ रहे हैं बल्कि विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। नहीं चल पाते एसी कंज्यूमर्स के अनुसार फॉल्ट से घंटों बिजली गुल होने और लो वोल्टेज के कारण बिजली रहने पर भी एसी नहीं चल पाते। कई बार उपकरण भी फुंक जाते हैं। मोटर नहीं चलने से पेयजल का संकट अलग से बना रहता है। कंज्यूमर्स बिजली निगम में इसकी शिकायत भी करते हैं, लेकिन समाधान नहीं निकल पाता है। जबकि बिजली निगम का दावा है कि शहर के कई एरिया में जहां लो वोल्टेज की समस्या है। वहां क्षमता वृद्धि का काम चल रहा है। निर्बाध बिजली सप्लाई का दावा फेल


बिजली निगम एक तरफ 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का दावा कर रहा है। वहीं, मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। इसके अतिरिक्त अघोषित बिजली कटौती से पब्लिक परेशान है। सूर्यनाथ का कहना है कि समय पर बिजली का बिल जमा किया जाता है। इसके बाद भी कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। शिकायत पर भी समाधान नहीं होता। वहीं आये दिन फाल्ट के चलते कंज्यूमर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली की ऐसी आंखमिचौली केस 1

बिछिया निवासी आरपी तिवारी ने बताया कि मोहद््दीपुर उपकेंद्र से बिछिया में बिजली सप्लाई आती है। डेली आधे और एक घंटे बिजली कटौती होती है। इसकी कंप्लेन जेई से की गई, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो कंट्रोल रूम में कंप्लेन की गई। केस 2 मानबेला निवासी अख्तर हुसैन खां ने बताया, हमारे एरिया में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम है। इसके चलते उपकरण भी काम नहीं करते हैं। गर्मी में क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है। कंट्रोल रूम में शिकायत की गई है लेकिन लो वोल्टेज से छुटकारा नहीं मिल सका। केस 3तारामंडल स्थित विवेकपुरम के पवन उपाध्याय ने बताया, बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठीक नहीं है। कई दिनों से कभी हाई तो कभी लो वोल्टेज हो रहा है। इस वजह से इनवर्टर भी जल गया। दो हफ्ते से यह प्रॉब्लम है। जेई के पास फोन करने पर सीयूजी नंबर नहीं उठता है। महानगर के विभिन्न एरिया में जहां पर लो वोल्टेज की शिकायत मिल रही है। उन जगहों पर क्षमता वृद्धि का कार्य चल रहा है। अभी तक 12 इलाके में क्षमता वृद्धि का कार्य हो चुका है। बाकी स्थानों पर कार्य चल रहा है। जल्द ही सप्लाई दुरुस्त कर दी जाएगी। आशु कालिया चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन कंट्रोल रूम मेें आईं कंप्लेन

19 मई --- 3 18 मई -- 817 मई --- 1(नोट: मोबाइल नंबर 9415737209 पर पब्लिक अपनी कंप्लेन दर्ज कराती है.)

Posted By: Inextlive