बारिश के बाद महानगर में बिजली के लिए हाहाकार मचा रहा. गोरखपुर यूनिवर्सिटी और धर्मशाला सबस्टेशन 12 घंटे बंद रहे तो टाउनहाल सबस्टेशन आठ घंटे से ज्यादा बंद रहा. लाइन में फॉल्ट के कारण जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की भी बिजली छह घंटे तक बंद रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली न होने से पैडलेगंज से बेतियाहाता, कसया रोड, गोलघर, बैंक रोड, सिनेमा रोड और धर्मशाला बाजार के 25 हजार से ज्यादा कंज्यूमर्स परेशान रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत व्यापारियों को हुई। बिजली न होने से व्यापार प्रभावित हुआ। लगातार होते रहे फॉल्ट


मोहद्दीपुर ओल्ड पारेषण सबस्टेशन से यूनिवर्सिटी और मोहद्दीपुर न्यू पारेषण सबस्टेशन से टाउनहाल व धर्मशाला बाजार सबस्टेशन को बिजली दी जाती है। टाउनहाल सबस्टेशन से ही जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल भी जुड़े हैं। गुरुवार सुबह तकरीबन सात बजे अचानक 33 हजार वोल्ट की लाइन में गड़बड़ी के कारण टाउनहाल, धर्मशाला और यूनिवर्सिटी सबस्टेशन बंद हो गए। अभियंताओं ने तलाश कराई तो मोहद्दीपुर चौराहा के पास गड़बड़ी मिली। इसे ठीक कराया गया तो यूनिवर्सिटी के पास जंपर कट गया। जंपर ठीक कराने के बाद बिजली देने की कोशिश की गई तो यूनिवर्सिटी के पास अंडरग्राउंड केबल में गड़बड़ी आ गई। अभियंताओं ने दोपहर बाद तीन बजे टाउनहाल सबस्टेशन की सप्लाई शुरू कर दी, लेकिन बार-बार गड़बड़ी को देखते हुए धर्मशाला सबस्टेशन की लाइन को अलग किया गया। इससे टाउनहाल सबस्टेशन से बिजली दी जाने लगी लेकिन धर्मशाला व यूनिवर्सिटी सबस्टेशन नहीं चल सके। बारिश के बाद सुधार कार्य में हुई देर

अंडरग्राउंड केबल में गड़बड़ी ठीक करने में जुटे अभियंताओं और कर्मचारियों को बार-बार बिजली कटौती से परेशानी हुई। केबल ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से दिक्कत हुई। देर शाम 7 बजे यूनिवर्सिटी और धर्मशाला सबस्टेशन की सप्लाई बहाल की जा सकी। कंट्रोल रूम में दर्ज हुई सात कंप्लेन बारिश के बाद रात से ही कई इलाके में बिजली सप्लाई ठप रही। कंज्यूमर्स ने मोहद्दीपुर चीफ इंजीनियर कंट्रोल रूम नंबर 9415737209 पर कंप्लेन दर्ज कराई। खोबार विवेकपुरम के रहने वाले ओंकार सिंह ने बताया कि रात से ही क्षेत्र में बिजली नहीं थी। घरों के इंवर्टर की बैटरी जवाब दे गई। पानी टंकी भी खाली हो गई। बक्शीपुर मियांबाजार की रहने वाले शबा, मनबेला के अख्तर हुसैन, जगन्नाथपुर के बृजभूषण, विजय चौके के प्रहलाद गुप्ता, खोराबार सिक्टौर के गोरख सिंह ने कंप्लेन की। हालांकि कंप्लेन के बाद बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट की तलाश में लगे रहे। दोपहर काफी मशक्कत के बाद बिजली सप्लार्ई बहाल की जा सकी।बिजली घर कंज्यूमर्स समय टाउनहाल 8000 सुबह 7 बजे से 3 बजे तक

यूनिवर्सिटी 12000 सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक धर्मशाला 6000 सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक हट््ठी माई फीडर 4000 सुबह 3 बजे से 11 बजे तक बारिश की वजह से कई जगहों पर लाइन डैमेज हो गई थी। अभियंताओं और बिजली कर्मचारियों के सहयोग से लाइनों को दुरुस्त करवाकर सप्लाई बहाल करवा दी गई है। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive