बिजली निगम शहरी खंड ने गर्मी में कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई देने इंतजाम किया है. शहर के अलग अलग कोनों में 12 ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता वृद्धि की जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अलावा चार अन्य इलाकों में अलग अलग क्षमता के नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इससे लगभग पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी। इसके अलावा, दो बिजली घर की क्षमतावृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है।2.17 करोड़ जारीबेहतर बिजली सप्लाई के लिए बिजली निगम ने 2.17 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस बजट से 12 ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता वृद्धि की जाएगी। ओवरलोड वाले 4 मोहल्लों में नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। तीन बिजली घरों को दूसरे बिजली घर से जोड़ा जाएगा। गर्मी में अगर एक तरफ की सप्लाई में कोई दिक्कत हुई तो दूसरी ओर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। निदेशक तकनीकी ने बिजनेस प्लान के तहत इस बजट को भी जारी कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। छह माह पहले की थी डिमांड
छह महीने पहले गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढऩे को देखते हुए सुधार कार्यों के लिए रुपये की मांग की गई थी। एमएलसी चुनाव के आचार संहिता की वजह से बजट आवंटित नहीं हो सका था। अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि शहर के 12 इलाकों में अलग अलग क्षमता के ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा नए ट्रांसफॉर्मर भी लगेंगे। गर्मी के पहले बेहतर सप्लाई देने की योजना को प्रभावी बनाया जाएगा। बताया कि अभी रीवैंप्ड योजना में भी कई काम लंबित हैं, जिनके पूरा होने के बाद बिजली व्यवस्था और प्रभावी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive