बिजली विभाग के रिकॉर्ड में शुरू हो गई गर्मी
- हल्का मौसम गर्म होने के बाद बिजली विभाग ने शुरू कर दी कटौती
- पूरे दिन गुल रही लालडिग्गी एरिया की बिजली - अचानक कटौती से पांच हजार परिवार को झेलनी पड़ गई प्रॉब्लमGORAKHPUR: लोगों के शरीर पर दिन में भले ही स्वेटर दिख नजर आ रहे हों, लेकिन बिजली विभाग के लिए गर्मी का मौसम आ गया है। इसलिए उन्होंने गर्मी में होने वाली कटौती अभी से शुरू कर दी है। लोकल फॉल्ट के नाम पर वह रोज किसी न किसी एरिया की घंटो बिजली गुल कर दे रहे हैं। रविवार को लालडिग्गी सब स्टेशन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। यहां हुए फॉल्ट के कारण सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली गायब रही। इसकी वजह से लालडिग्गी सब स्टेशन से जुड़े दो दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं यहां से जुड़े पांच ट्यूबवेल पर सप्लाई न होने से लोगों को पानी की भी जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ी।
पांच ट्यूबवेल रहे बंदजलकल शहर में तीन बार पानी सप्लाई करता है। एक सुबह पांच बजे से 10 बजे तक, दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक और शाम पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक। जलकल ने सुबह की पानी सप्लाई तो की, लेकिन अचानक बिजली गुल होने के कारण दोपहर की शिफ्ट में पानी सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं शाम में वॉटर सप्लाई एक घंटे देर से शुरू हुई। बिजली न होने के कारण रेती चौक, हांसूपुर, नखास, इस्मालपुर, ऊंचवा, घासीकटरा, नरसिंहपुर आंशिक, मिर्जापुर, लालडिग्गी, बसंतपुर एरिया में पानी सप्लाई नहीं हो पाई। रविवार होने के कारण लोगों का घरों में कपड़े धोने से लेकर कई अन्य कार्य प्रभावित रहा।
रविवार को पूरे घर के लोगों के कपड़े धोने थे, लेकिन बिजली न होने के कारण टंकी सुबह ही खाली हो गया, जिसके कारण पूरे कार्य ठप हो गए। अब लगने लगा है कि गर्मी का मौसम आ गया है। - गायत्री मौर्या, हाउसवाइफ बिजली विभाग अब बता दिया है कि गर्मी का मौसम आ गया है, तभी अचानक बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को अचानक सात घंटे तक बिजली गुल होने से घर के सभी कार्य प्रभावित हो गए। सबसे अधिक परेशानी एग्जाम की तैयार कर रहे बच्चों को हुई। - विवेक श्रीवास्तव, प्रोफेशनल