दिन भी आंख मिचौली करती रही बिजली
- रात और दिन में 6 बार से अधिक बार कटी बिजली
- अचानक रोस्टरिंग से लोगों को शेडयूल बिगड़ा GORAKHPUR: गोरखपुर में मौसम की बेईमानी थमने का नाम नहींले रही है। इस बेइमानी में बिजली विभाग नमक छिड़़कने का काम कर रहा है। लगातार तीसरे दिन भी सिटी में बिजली की कटौती हुई। स्थिति यह रही कि वेंस्डे को सिटी में 8 घंटे तक बिजली गुल रही, वहीं कई एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण भी बिजली की प्रॉब्लम झेलनी पड़ी। बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। खासकर बच्चों और बुजुर्गो को बहुत प्रॉब्लम हुई। वहीं सिटी के हजारों घरों में लोग पानी के लिए काफी परेशान हुए। घर के काम के समय गुल हो रही बिजलीसिटी में ट्यूज्डे और वेंस्डे की बिजली कटौती का शेड्यूल देंखे तो घरेलू कामों के समय ही बिजली गुल हुई है। ट्यूज्डे की सुबह 9.फ्0 बजे से क्क्.ब्भ् बजे और शाम 8 बजे से शाम क्0 बजे तक, वहीं वेंस्डे की सुबह 7 से 8 बजे और शाम 8 बजे से शाम क्0 बजे तक बिजली गुल रही। बिजली गुल होने के कारण घर में काम करने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं धूप न निकलने के कारण कई घरों में बिजली गुल होते ही अंधेरा छा जा रहा था।
ठंड बढ़ने के कारण अचानक लोड बढ़ जाने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। जिसके कारण कटौती करनी पड़ रही है। एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम बिजली मीटर शहर को मिली बिजली: क्म् घंटा टोटल कटौती- ब् घंटा सेंट्रल रोस्टरिंग - ब् घंटा लोकल शटडाउन- 0 घंटा मेजर फॉल्ट-मिर्जापुर में फॉल्ट फ् घंटे बिजली ठप मोस्ट एफक्टेड एरिया- मिर्जापुर, लालडिग्गी, गीता प्रेस, बसंतपुर, अधियारीबाग, दुर्गाबाड़ी, हुमायूंपुर अलर्ट फार टूडे- पूरे सिटी में कहीं नहीं