-अस्पताल में बिजली चोरी का मामला

-एसआईसी से मिले हेल्थ एंप्लाइस

GORAKHPUR: जिला अस्पताल में बाहर के आवास और दुकानों में चोरी की बिजली जलाए जाने का मामला एक बार फिर गरम हो गया है। आसपास के जो घर और दुकान अस्पताल की बिजली यूज कर रहे थे उनकी बिजली काट दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने टयूज्डे को इलेक्ट्रिशियन को दोबारा बुला कर जवाब मांगा, लेकिन इलेक्ट्रिशियन ने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। एक दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल की बिजली चोरी से यूज कर रहे थे, उनकी बिजली काट दी गई। वे चोरी छिपे अस्पताल की बिजली कटिया डाल कर यूज कर रहे थे।

चार दिन पहले किया था इंस्पेक्शन

चार दिन पहले एसआईसी ने प्राइवेट वार्ड का इंस्पेक्शन किया। प्राइवेट वार्ड की छत से आसपास के घरों व दुकानों की अस्पताल से चोरी के बिजली कनेक्शन दिए गए थे। इससे साफ लग रहा था कि यह कार्य अस्पताल के एंप्लाइस की मिलीभग से चल रहा था। इलेक्ट्रिशियन से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया था, इसके लिए टयूज्डे मार्निग को दोबारा इलेक्ट्रिशियन जेके लाल को तलब किया गया। इसके बाद अवैध कनेक्शनों को काटने की प्रक्रिया तेज कर दी गई। लगभग एक दर्जन से अधिक हेल्थ एंप्लाइस के कनेक्शन काटे गए जो चोरी से बिजली जला रहे थे। इसके बाद एंप्लाइ एसआईसी से मुलाकात कर कनेक्शन जोड़ने की बात की, लेकिन एसआईसी ने कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया है। एसआईसी डॉ। एचआर यादव ने बताया कि काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी लेकिन पूर्व एसआईसी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे थे। कार्रवाई के लिए महानिदेशक को पत्र भेज दिया गया है।

काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी लेकिन पूर्व एसआईसी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे थे। कार्रवाई के लिए महानिदेशक को पत्र भेज दिया गया है।

डॉ। एचआर, एसआईसी

Posted By: Inextlive