अभी और रुलाएगी बिजली
- अभी 6 घंटे और अगले सप्ताह में 8 से 10 तक हो सकती है कटौती
- कटौती बढ़ने से मिलने वाली बिजली भी चढ़ेगी लोकल फॉल्ट की भेंट GORAKHPUR: गर्मी और उमस से जूझ रहे गोरखपुराइट्स की परेशानी और बढ़ने वाली है। बिजली की कमी की मार झेल रहे प्रदेश का बोझ कम करने के लिए डेली रूटीन में होने वाली शिड्यूल कटौती का वक्त अब और बढ़ गया है। इससे अब गोरखपुराइट्स को दोगुनी मार झेलनी पड़ेगी। एक तरफ जहां कटौती की मार से उनकी परेशानी बढ़ेगी, वहीं कटौती की वजह से लोकल फॉल्ट भी बढ़ने वाला है। बिजली विभाग के जानकारों की मानें तो जब रूटीन कटौती अधिक होगी तो इसकी वजह से फॉल्ट भी बढ़ जाता है। 100 मेगावाट की आई है कमीबिजली विभाग की मानें तो पिछले तीन दिन में रूटीन कटौती में इजाफा हो गया है। स्थिति यह है कि पिछले सप्ताह तक शहर में जहां औसतन 3 से 4 घंटे तक रूटीन कटौती हो रही थी, वहीं पिछले तीन दिन में में यह रूटीन कटौती 6 से 7 घंटे तक पहुंच चुकी है। अचानक बढ़ी इस कटौती की वजह, बिजली सप्लाई में 100 मेगावाट कम सप्लाई है। बरहुआं सब स्टेशन से जुड़े लोगों की मानें तो सिटी में गर्मी और बरसात के दौरान डेली 350 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है। पिछले तीन दिनों की बात करें तो इस दौरान शहर को 250 से 270 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है। यही वजह है कि अचानक बिजली कटौती की मार बढ़ गई है।
तीन में हुई रूटीन कटौती दिन कटौती 21 जुलाई सुबह 7 से 9 बजे तक दोपहर 12.30 से 3.30 बजे रात 8 से 11 बजे 22 जुलाई भोर 2 से 4 बजे तक दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे रात 7.45 से 10.45 बजे तक 23 जुलाई भोर 4 से 6 बजे दोपहर 11 बजे से 4 बजे रात ----------- तीन दिन में हुए तीन बड़े फॉल्ट - फॉल्ट स्थल प्रभावित एरिया बिजली गुल मोहद्दीपुर शाहपुर सबस्टेशन 14 घंटे आरकेबीके के पीछे मोहद्दीपुर आंशिक 10 घंटे रसूलपुर रसूलपुर 05 घंटे हूमायुंपुर पूरा हुमायूंपुर 06 घंटे बिलंदपुर खत्ता सुभाषचंद्रबोस नगर 10 घंटे