बिजली विभाग में अब 'फीडबैक' की तलवार
- बिजली विभाग ऑफिस में अब दर्ज होगा ग्राम प्रधानों का नंबर
- ग्राम प्रधानों से बिजली सप्लाई और बिल के रिकॉर्ड का लिया जाएगा फीडबैक - पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने ग्रामीण अंचल के अफसरों से मांगा रिकार्ड GORAKHPUR: बिजली विभाग ग्राम प्रधानों से अब बिजली सप्लाई और बिजली बिल वसूली करने का फीडबैक लेने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को बनारस में पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह ने सभी अफसरों को ग्रामीण अंचल के ग्राम प्रधानों का मोबाइल नंबर लेकर विभाग और एमडी ऑफिस में दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर कलेक्ट कर विभाग उनसे फीडबैक लेगा। अवर अभियंता रखेंगे रिकॉर्डएमडी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण अंचल में जितने भी कर्मचारी या संस्था बिल वितरण कर रही हैं। उनके मोबाइल नंबर, ग्राम पंचायत, बिल की संख्या और उस पंचायत के ग्राम प्रधान के नंबर का रिकॉर्ड उस एरिया के अवर अभियंता तैयार करेंगे। इस रिकॉर्ड को सभी जेई अपने पास रखने के साथ ही साथ एक सप्ताह के अंदर एमडी ऑफिस को भी भेज देंगे। उसके बाद इस विभाग में दर्ज मोबाइल नंबर से एमडी ऑफिस से कभी भी फोन कर फीडबैक लिया जा सकता है।