मिशन 2016 में जुटा बिजली विभाग
- बदले जाएंगे तार जिससे शॉर्ट सर्किट से फसलों में नहीं लगेगी आग
- बिजली विभाग ग्रामीण अंचल में 2400 किमी लंबा तार बिछाने की कर रहा तैयारी - पूरे जर्जर तार भी बदले जाएंगे और नए तार भी बिछाने का होगा काम GORAKHPUR: अक्टूबर 2016 के मिशन को पूरा करने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत ग्रामीण अंचल में लाइन लॉस कम करने और अधिक से अधिक घरों में बिजली पहुंचाने के लिए बिजली विभाग मार्च के पहले सप्ताह में तार, पैनेल और ब्रेकर बदलने जा रहा है। पहले चरण में जिले के 15 सब स्टेशन से जुड़े 115 फीडर के पैनेल, ब्रेकर और तारों को बदलने का शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जिले के 300 आबादी वाले इलाकों में नए तार और ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। नए तारों से रोशन होगा गांवग्रामीण अंचल में लोगों को अच्छी बिजली मिले, इसके लिए बिजली विभाग ने योजना शुरू कर दी है। मार्च के पहले सप्ताह में यह योजना शुरू हो जाएगी। ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के एसई अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पहले चरण में जिले के 15 सब स्टेशनों के तारों को बदला जाएगा। इसमें सबसे पहले जिले के खेतों से गुजरने वाले जर्जर तारों को बदला जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गर्मी के समय अक्सर तारों में होने वाले शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकलती है और खेतों में आग पकड़ लेती है। वहीं बरसात के मौसम में आबादी वाले एरिया के तारों को बदला जाएगा।
बसावटों का होगा कायाकल्प ग्रामीण अंचल के एसई एके श्रीवास्तव का कहना है कि ग्रामीण अंचल में चल रही योजना के तहत नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। इस योजना में 300 आबादी के बसावटों में अगर पुरानी लाइन है, तो वहां 25 केवीए का एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा और अगर वहां तार नहीं होंगे तो नई लाइन बिछाकर बिजली सप्लाई की जाएगी। जिले के कई बसावटों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इनका चयन 2011 की जनगणना पर किया जा रहा है। लगभग 70 प्रतिशत एरिया का चयन कर लिया गया है। जो बाकी हैं, उनके भी चयन की प्रक्रिया चल रही है। गांव के चयन के बाद ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह होगा फायदा - ग्रामीणों को बिना बाधा मिलेगी बिजली - लो वोल्टेज की प्रॉब्लम समाप्त - शॉर्ट सर्किट की प्रॉब्लम होगी दूर - लोकल फॉल्ट कम हो जाएगा - ग्रामीण अंचल में गुणवत्ता परक मिलेगी बिजली- लाइन लॉस कम हो जाएगा
- अधिक से अधिक घरों तक पहुंचेगी बिजली - जन-धन की हानि कम हो जाएगी - बिजली विभाग की राजस्व हानि कम हो जाएगी ग्रामीण अंचल की बिजली सप्लाई की व्यवस्था बदली जा रही है। बिजली विभाग के स्टोर में पैनेल और ब्रेकर आ गए हैं, उनको बदलने का काम एक से दो सप्ताह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एके श्रीवास्तव, एसई, ग्रामीण विद्युत वितरण खंड गोरखपुर