- सोमवार से ठप हो जाएगा बिजली विभाग के जरूरी काम

- अभियंता संघ के कार्य बहिष्कार के बाद अब कर्मचारियों ने दिया विभाग को अल्टीमेटम

GORAKHPUR: बिजली विभाग में अगर आपका कोई काम है तो अब इसे थोड़े दिनों के लिए भूल ही जाइए तो बेहतर होगा। विभागीय खींचा-तानी में आपका काम कितने दिनों के लिए टल सकता है, यह तो खुद विभाग के अधिकारी भी नहीं जानते हैं। अभियंता संघ की हड़ताल के बाद अब कर्मचारियों ने भी विभाग को कार्य बहिष्कार करने का अल्टीमेटम दे दिया है। शनिवार को कर्मचारियों ने चीफ इंजीनियर से मुलाकात की और उनको दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उनका कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं होती तो सोमवार से कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

जेई पर कार्रवाई की मांग

कर्मचारियों ने अपने मांग पत्र में गोलघर के जेई विपिन सिंह को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मोहद्दीपुर में एक्सईएन के उपर गोली चलाने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की डिमांड की गई है। वहीं अपनी मांगों पर अड़े अभियंता संघ का कार्य बहिष्कार भी दूसरे दिन जारी रहा। अभियंता संघ के सदस्यों सुबह से मोहद्दीपुर गेस्ट हाउस में जुटे और सभा की। इस दौरान उन्होंने आगे की रणनीति भी तय की।

नहीं जुड़ेंगे कनेक्शन

सोमवार से होने वाली इस हड़ताल का सीधा असर पब्लिक पर पड़ेगा। अगर आपकी बिजली बकाए की वजह से कटती है, तो आपको रात अंधेरे में ही काटनी पड़ेगी, क्योंकि किसी भी हाल में आपका कनेक्शन नहीं जुड़ पाएगा। अभियंता संघ और कर्मचारी संघ दोनों के कार्य बहिष्कार की वजह से जेई फील्ड में बकाया वसूली पर निकलेंगे और अपना टारगेट पूरा करने के लिए बकायदारों पर शिंकजा कसेंगे। इसमें जहां लोगों की बिजली कटने की संभावना है, वहीं आफिस में एसडीओ और कर्मचारियों के न होने से कंज्यूमर्स का बिल भी नहीं सही हो सकेगा।

Posted By: Inextlive