- आंधी ने खोली बिजली विभाग की पोल

- कई एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था से शुरू की सप्लाई

GORAKHPUR: शहर तीन दिन पहले आई आंधी से बिजली विभाग की व्यवस्था की पोल खोल दिया है। आंधी के बाद शुक्रवार को किसी तरह शहर में बिजली सप्लाई तो चालू कर दी गई, लेकिन जिस तरह से जुगाड़ के सहारे बिजली सप्लाई चालू की गई है यह व्यवस्था कभी भी जवाब दे सकती है। स्थिति यह है कि टूटे पोल की जगह नए पोल नहीं लगाकर तो दूसरी लाइन है, उससे अन्य एरिया की सप्लाई जोड़ दी गई है। कई ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी को दूर करने की जगह अन्य ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई जोड़ दी गई है। जिसके कारण शहर में कई अन्य तरह की प्रॉब्लम शुरू हो गई है।

20 प्रतिशत एरिया में लो वोल्टेज

आंधी के बाद शहर में बिजली सप्लाई तो बिजली विभाग ने सही कर दिया है, लेकिन शहर की व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। शहर के लगभग 20 प्रतिशत एरिया में आंधी के बाद लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई है। हूमायुंपुर, जटेपुर, सूरजकुंड, बिछिया, झरना टोला, करीम नगर, इंदप्रस्थ कॉलोनी, पादरी बाजार के पीछे, रानीबाग और रामनगर गांव में दो दिन से लो वोल्टेज की प्रॉब्लम बनी हुई है। वहीं दो दिन से शहर में बिजली कटौती के समय में भी इजाफा हो गया है। शनिवार को शहर में सप्लाई नार्मल होने के बाद सुबह 6 बजे से लेकर रात 7 बजे तक चार घंटे बिजली रोस्टरिंग के नाम पर गुल रही।

फिर गुल हो सकती है बिजली

शहर में आंधी के बाद शुक्रवार को किसी तरह से बिजली सप्लाई तो शुरू हो गई है, उसके बाद भी आपकी बिजली कभी भी गुल हो सकती है। शहर के लगभग 40 प्रतिशत एरिया में जुगाड़ की व्यवस्था से बिजली सप्लाई चालू की गई है। एक जेई ने बताया कि हमारे यहां छह पोल टूटे हैं, अचानक पोल लेकर आना और उसको लगवाने के बाद सप्लाई चालू करने में कम से कम दो दिन लग जाते, लेकिन हम लोग उसको वैकल्पिक व्यवस्था से जोड़कर सप्लाई चालू की गई है। ऐसे स्थिति में सबसे अधिक प्रॉब्लम जब अचानक गर्मी बढ़ेगी और लोड बढ़ेगा, उस समय पड़ेगा, क्योंकि ऐसी स्थिति आ जाएगी कि एक तो पहले से ही तार लोड हैं और उस पर जैसे ही एक्स्ट्रा लोड पड़ेगा फॉल्ट होना शुरू हो जाएगा।

वर्जन

शहर में बहुत संख्या में पोल और तार टूटे हुए हैं। विभाग को इस आंधी से लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कई एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था से सप्लाई चालू की गई है। उनको सही किया जा रहा है।

-आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive