पुलिस की लापरवाही से नहीं हुआ पोस्टमार्टम
- कुंआ में मिली थी युवक की डेड बॉडी
- परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के हाफिज नगर में मिली डेड बॉडी की पहचान शनिवार को हुई। सुबह करीब सात बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे युवक के पिता ने उसकी पहचान अपने बेटे श्रीराम के रूप में की। युवक की पहचान होने पर भी पुलिस की लापरवाही से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। कागजी कार्रवाई के अभाव में डेड बॉडी देर शाम तक मर्चरी में पड़ी रही। ससुराल जाने के लिए घर से िनकला युवकसरैया निवासी राजेंद्र के बेटे श्रीराम की ससुराल बरगदहीं गांव के सिहोंरवा टोले में है। सोमवार को मां इसरावती से ससुराल जाने की बात कहकर वह घर से निकला। शुक्रवार सुबह उसकी डेड बॉडी कुआं में मिली। परिजनों ने आशंका जताई कि हत्या कर युवक की डेड बॉडी कुएं में फेंक दी गई थी। उसकी बाइक गायब होने को लेकर भी चर्चा हो रही है।
पुलिस की लापरवाही पड़ी भारीयुवक की पहचान होने पर परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। युवक के पिता ने बेटे की मौत के लिए बहू को जिम्मेदार ठहराया। उसने आरोप लगाया कि मायके में रहने वाली उसकी बहू ने साजिश रची है। वह ढाई माह से मायके में रह रही है। सुबह ही पंचनामा भरकर पुलिस ने शाम तक पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन पुलिस लाइन और जिला अस्पताल की कार्रवाई पूरी न होने से युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजनों ने पुलिस को बताया कि श्रीराम के दो बच्चे अनुराग और अनुज हैं।
वर्जन युवक की हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही मामले का पर्दाफाश कर ि1दया जाएगा. बीबी सिंह, इंस्पेक्टर, गुलरिहा