Portable Geyser : पोर्टेबल गीजर कम स्टीम मशीन देगा सर्दी से राहत, तुरंत गर्म कर देता है पानी
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह पोर्टेबल गीजर आपके बजट में मात्र 2965 रुपए में उपलब्ध है। यह ब्यूटी पार्लर, नैचुरोपैथ में भी काम आ सकता है। इसे गाजियाबाद की कंपनी हाईटेक ने बनाया है।5 सेकेंड में गर्म होता है पानीपोर्टेबल गीजर से पांच सेकेंड में कोल्ड वॉटर हीट हो जाता है। एक से ठंडा पानी आता है दूसरे से गर्म पानी निकलता है, जिसका यूज आसानी से किया जाता है। इस गीेजर को सिंक या वॉशबेसिन के टैप में भी यूज किया जा सकता है, जिससे आसानी गर्म पानी किचन में मिलता रहे। सेल्स एंड मार्केटिंग का काम देखने वाले देवेंद्र ने बताया, हाईटेक पोर्टेबल गीजर कम स्टीम को किचन या बाथरूम में लगा सकते हैं। यह इंस्टेंट गीजर है, जिससे सिर्फ 5 सेकेंड में गर्म पानी मिल जाएगा और यह कम दरों पर उपलब्ध है। बच्चों को बचाएं सर्दी से
स्टीम मशीन से सर्दी में बच्चों से बचा सकते है। इससे चेस्ट में काफी कफ जम जाने से नेबुलाइजर भी कर सकते है। साथ ही नैचुरोपैथ में प्रयोग में लाया जा सकता है। वहीं, हॉस्पिटल में नेबुलाइजर करने में अच्छी खासी रकम ले लेते हैं।क्या है इसकी खासियत- यह स्टेनलेस स्टील और एबीएस प्लास्टिक मैटेरियल से बनाया गया है। यह हाई टेम्प्रेचर रेस्सिटेंट है।
- यह एंटी स्टैपिंग है और यूवी रेडिएशन के साथ भी आता है। इसमें दो तरह के डिस्प्ले हैं। - इसमें से एक ब्ल्यू लाइट है, जो तब जल जलेगी। जब पानी गर्म होगा और दूसरा बिल्ट-इन हाई सेंसिटिव सेंसर है, जो रियल-टाइम टेम्प्रेचर दिखाता है।- ऑटो कट सुविधा, पानी नहीं आने पर अपने आप बंद हो जाता है। - पॉलीप्रोपाइलीन ग्लास प्रबलित और गर्मी प्रतिरोधी इंजेक्शन मोल्डेड बॉडी से बना है, जिस पर कभी जंग नहीं लगती है।- कम बिजली में 45एष्ट गर्म पानी देता है। यह हमें 90 से 100 लीटर पानी गर्म कर देता है। ।