- 15 अगस्त को सीढ़ी से गिरकर हुआ था घायल

- सरकारी अस्पताल के मेल आर्थो वार्ड में चल रहा इलाज

GORAKHPUR : जिला अस्पताल के मेल आर्थो वार्ड में करीब एक माह से एडमिट लक्षमण का इलाज चल रहा है। उसके कूल्हे की हड्डी फैक्चर हो चुकी है। आरोप है कि इलाज कर रहे डॉक्टर ऑपरेशन के नाम पर पैसा मांग रहे है। शुक्रवार को वह अस्पताल के एसआईसी दफ्तर पहुंचे और उन्हें एक पत्र दिया। पत्र में उसने लिखा, साहब ऑपरेशन के खर्च को माफ कर दो। इतना पैसा नहीं है कि उनका इलाज कराया जा सके। हर किसी का दिल सिस्टम की इस नाकामी पर भर आया।

पैर फिसलने से हुआ फ्रैक्चर

कोतवाली एरिया के मियां बाजार शाहू गेस्ट हाउस निवासी लक्षमण सफाईकर्मी है। 15 अगस्त की रात छत पर सो रहे थे। अचानक बारिश होने लगी। वह सीढ़ी से कमरे की ओर बढ़े, अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए। कूल्हे की हड्डी टूट गई। फैमिली मेंबर्स ने उन्हें जिला अस्पताल के मेल आर्थो वार्ड बेड नंबर छह पर एडमिट कराया। जहां एक माह से उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टर पर लगाया आरोप

वार्ड में एडमिट लक्ष्मण के परिजनों से डॉ। घनश्याम पर ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने लिखित रूप से एसआईसी से की है। पत्र में लिखा है कि मैं खाने को मोहताज हूं। ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है। डॉक्टर 12 से 13 हजार रुपये मांग रहे हैं।

मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दो सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी

Posted By: Inextlive