सड़क पर उतरे पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स
- राजकीय पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स ने फीस रिंबर्समेंट और स्कॉलरशिप को लेकर असुरन रोड किया जाम
-मांगें नहीं हुई पूरी तो करेंगे बड़ा आंदोलन GORAKHPUR असुरन रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने फीस रिंबर्समेंट और स्कॉलरशिप को लेकर जमकर बवाल काटा। स्टूडेंट्स ने असुरन रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए सड़क जाम खुलवाया। कर दिया सड़क जाम सैटर्डे की मार्निग करीब क्क् बजे राजकीय पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स ने फीस रिंबर्समेंट और स्कॉलरशिप को लेकर जमकर नारेबाजी की और जमकर बवाल काटा। स्टूडेंट्स ने असुरन की तरफ जाने वाले रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि उन्हें अब तक स्कॉलरशिप नहीं मिली है और न ही एससी-एसटी स्टूडेंट्स के फीस रिंबर्समेंट हुए हैं। क्0 परसेंट ही पा सके हैं लाभस्टूडेंट्स का कहना था कि प्रत्येक स्टूडेंट को सरकार की तरफ से क्फ्,फ्भ्0 रुपए दिए जाते हैं। जिसमें से क्0,क्ख्0 रुपए फीस रिंबर्समेंट और तीन हजार स्कॉलरशिप मिलते हैं। इसके लिए क्900 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, लेकिन महज क्0 परसेंट स्टूडेंट्स को ही इसका लाभ मिल सका है। अगर इनकी ये मांगे पूरी नहीं हुई तो यह आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर किसी तरह से कॉलेज वापस भेजा।
स्टूडेंट्स ने इस समस्या की कंप्लेंट मुझसे नहीं की थी। स्कॉलरशिप और फीस रिंबर्समेंट को लेकर जो भी समस्याएं आ रही होंगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। डीएम सिंह, प्रिंसिपल, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज