- पंचायत चुनाव के लिए बदले गए बूथ

- ट्यूबवेल के कमरे में चुनते थे प्रतिनिधि

GORAKHPUR: पंचायत के चुनाव में बाग-बागीचे और खेल के मैदानों में वोट नहीं पड़ेंगे। वोट डालने के लिए लोगों को दूर दराज के मतदान केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। शिकायतों के आधार पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र बदल दिए गए हैं। इलेक्शन की तैयारी में जुटे कर्मचारियों ने कहा शिकायतों के आधार पर बूथ बदले गए हैं। सभी जगहों पर चकाचक व्यवस्था की रिपोर्ट तैयार है।

गांववाले ट्यूबवेल में चुनते थे प्रधान

वर्ष 2010 में पंचायत इलेक्शन में तमाम ऐसे बूथ जहां वोट डालने में लोगों को परेशानी होती थी। पिपराइच के बरडीहा, कैथवलिया में ट्यूबवेल के कमरे में लोग पंचायत चुनाव के वोट डालते थे। शिकायत मिलने पर पंचायत चुनाव विभाग ने बूथ को बदल दिया है। जिले में कुछ ऐसे ब्लाक हैं जहां बाग और बगीचों में पोलिंग बूथ बनाया जाता था। इस बार इन जगहों को नियमित बूथ में बदल दिया गया है। गांव के लोगों को वोट डालने में प्रॉब्लम नहीं होगी। गड़बड़ी की आशंका भी नहीं होगी।

बाग-बागीचे से छत के नीचे पहुंचे बूथ

बूथ पर होने वाली प्रॉब्लम की शिकायत लोगों ने की। बूथ का निरीक्षण करने के बाद अफसरों ने अपनी अपनी रिपोर्ट दी। इसके आधार पर बूथ बदलने की प्रक्रिया पूरी की गई। कर्मचारियों ने दावा किया इस बार ऐसा कोई बूथ नहीं बचा जहां खुले आसमान तले वोट डालना पड़े। उरुवा ब्लाक में खुले मैदान में बूथ बनाया जाता था। यहां के बूथ को अरबिया विद्यालय से जोड़ दिया गया। कैंपियरगंज ब्लाक क्षेत्र में आबादी से ज्यादा दूर मतदान केंद्र थे। आबादी के हिसाब से पांच अलग-अलग बूथ को प्राथमिक विद्यालय शनिचरहिया, मछली गांव में समाहित किया गया है। बेलघाट ब्लाक के बरवा में बाग में वोट डाला जाता था। यहां से बूथ हटाकर प्राथमिक स्कूल हाटादीहा में शिफ्ट किया गया है। कौड़ीराम के जगदीशपुर में बीज गोदाम में लोग वोट डालते थे। बीज गोदाम के बूथ को हटाकर जूनियर हाईस्कूल में नया बूथ बनाया गया है। भटहट में खुले मैदान में बनने वाले बूथ के लिए जगह तलाशी जा रही है। इसके अलावा करीब दो सौ बूथ को इधर-उधर शिफ्ट करके छत मुहैया कराई गई है।

ऐसी जगहों पर जहां बूथ बनाने में प्रॉब्लम थी या फिर कुछ खामियां सामने आई। शिकायतों के आधार पर उन सभी बूथ को शिफ्ट किया गया। इससे वोट डालने में पब्लिक को प्रॉब्लम नहीं होगी। यदि कहीं से किसी तरह के गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो उसको दूर किया जाएगा।

कुमार प्रशांत, सीडीओ

Posted By: Inextlive