चर्चा में गोरखपुर जोन का पुलिस पोल, पीएचक्यू तक पहुंचा फीडबैक
गोरखपुर (ब्यूरो)। क्यू आर कोड को एक बार में एक ही को फोकस कर अपने स्मार्ट फोन से फोटो लेने के लिए स्क्रीन पर कैमरे के ऑप्शन में गूगल लेंस पर गो टू यूआरएल, लिंक, कॉपी जैसे ऑप्शन आएंगे, जिनके माध्यम से आप सीधे वोट के लिंक पर पहुंंचकर अपनी इच्छानुसार निर्धारित ऑप्शन पर वोट दे सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई सिक्योर एप डाउनलोड कर भी आप क्यू आर कोड स्कैन कर अपना वोट कर सकते हैं। वोट के लिंक पर जाने पर अति उत्तम, उत्तम, साधारण और खराब का ऑप्शन आएगा। आप पुलिस के बारे में जैसी सोच रखते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।बाजार और एटीएम में भी लगेंगे पोल क्यूआर कोड
एडीजी ने पोल क्यूआर कोड जारी कर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाली जगह, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बैंक, एटीएम और बाजारों में पोल क्यूआर कोड को चस्पा करना है। जिससे उस थाने की पब्लिक आसानी से अपना फीडबैक दे सके।अब थाना प्रभारियों का भी होगा मूल्यांकन
एडीजी अखिल कुमार ने बताया, अभी जोन के अन्य जिले में थाना प्रभारियों का भी मूल्यांकन किया जा रहा था, लेकिन गोरखपुर में नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि नए एसएसपी के आने के बाद थाना प्रभारियों का भी मूल्यांकन इसी तरह कराया जाएगा। थाना प्रभारी को बढ़ाना होगा पोलएडीजी ने बताया, पब्लिक का जो भी फीडबैक पुलिस के प्रति आता है। अगर पुलिस को पब्लिक फीडबैक में पुलिस को अच्छी रैंक मिली है। तो उसे दूसरे महीने में बढ़ाना होगा। वहीं जिस थाने के लिए पब्लिक का फीडबैक खराब आता है तो वहां के प्रभारी को इसे सुधारने के लिए कहा जाएगा। फिर भी नहीं सुधरा तो उन्हें वार्निंग दी जाएगी। इसके बाद सुधार नहीं आया तो तीसरी बार उन्हें रिवर्ट किया जाएगा। 1 से 4 जुलाई तक गोरखपुर पुलिस का फीडबैकअति उत्तम 44.8 परसेंटउत्तम 9.2 परसेंटसाधारण 15.3 परसेंटखराब 30.7 परसेंटअधिक से अधिक पब्लिक वोट कर सके। इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारी इस क्यूआर कोड को अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़, बाजार, बैंक एटीएम में चस्पा करवाएंगे। आगे चलकर गोरखपुर में थाना प्रभारियों का भी इसी तरह मूल्यांकन कराया जाएगा।अखिल कुमार, एडीजी जोन