फ्लाईओवर पर राजनीति शुरू
- गोरखपुर की एक योजना चली ठंडे बस्ते की राह
- स्थानीय व्यापरियों और भाजपा नेताओं ने होर्डिग लगाकर जताया विरोध द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मोहद्दीपुर में फ्लाईओवर बनाने की स्वीकृति मिलने के साथ ही राजनीति शुरू हो गई है। स्थानीय व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने इस मामले का विरोध शुरू कर दिया है। 19 फरवरी को मोहद्दीपुर के व्यापारी मोहद्दीपुर संघर्ष समिति के नाम से विशाल जनसभा करने जा रहे हैं। फ्लाईओवर के विरोध में मोहद्दीपुर संघर्ष समिति ने एक होर्डिग भी लगाया है। ट्यूज्डे को एक व्यापारी नेता और भाजपा नेता ने प्रेस वार्ता करके ओवरब्रिज बनाने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी। पेट पर लात मारने की तैयारी में सरकारमोहद्दीपुर के व्यापारियों का कहना है कि यहां इतनी चौड़ी सड़क है, अगर वही बन जाती तो मोहद्दीपुर में लगने वाला जाम समाप्त हो जाता, लेकिन सरकार फ्लाईओवर बनाकर व्यापारियों के पेट पर लात मारने की तैयारी कर रहा है। व्यापारी नेता महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इससे मोहद्दीपुर के सैकड़ों व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा। वहीं पुल के किनारे से जो भी घर सटे हैं, उन घरों में पूरे साल अंधेरा छाया रहेगा। वहीं भाजपा नता ध्रुव नारायण ने कहा कि मोहद्दीपुर में बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर पब्लिक में काफी आक्रोश है। यह ओवरब्रिज व्यापारियों और पब्लिक के लिए काफी नुकसानदायक होगा।