- शिलापटों पर नाम को लेकर सीएम से शिकायत

GORAKHPUR: शहर के विकास कार्यो में लगने वाले शिलापटों पर नाम को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सीएम से शिकायत होने पर डीएम को कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं। सोमवार को शिकायत दर्ज कराने वाले सपा नेताओं को बुलाकर डीएम ने शिकायत के संबंध में राय-मशवरा किया। सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्य के लिए बजट दे रही हैं। सरकार को भूलकर लोग सिर्फ अपना नाम भुना रहे रहे हैं।

सीएम से हुई थी विधिवत शिकायत

नगर निगम, डूडा सहित अन्य संस्थाओं से शहर में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार से मिलने वाले बजट से हो रहे कामों में सीएम, नगर विकास मंत्री सहित अन्य विभागों को नजरअंदाज किया जाता है। विकास कार्य के शिलान्यास और उद्घाटन में लगने वाले शिलापटों में सीएम, नगर विकास मंत्री या गवर्नमेंट का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है। इससे खफा सपा नेताओं, नगर निगम के पार्षदों ने 17 दिसंबर को सीएम को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई।

सीएम ऑफिस से मिली गाइडलाइन

पत्र को संज्ञान में लेते हुए सीएम ऑफिस ने डीएम को गाइड लाइन जारी किया। सोमवार को सपा नेता राजकुमारी देवी के नेतृत्व में शिवाजी शुक्ला, सुनील कुमार यादव, इश्तियाक अहमद बबलू, जावेद खान, दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, शाहिद अंसारी, विनोद अग्रहरी, सत्य नारायण, विन्ध्यवासिनी जायसवाल सहित कई नेता डीएम से मिलने पहुंचे। सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट से होने वाले विकास कार्य में सरकार को नजरअंदाज करना उचित नहीं है।

Posted By: Inextlive