बिजली चेकिंग में दौड़ा राजनीतिक का करंट
- सपा ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा
- तीन घंटे तक घासीकटरा में गरमा रहा माहौल GORAKHPUR: सिटी में बिजली चेकिंग के बहाने अब राजनीति रोटियंा सेंकी जा रही हैं। बिजली चेकिंग में हिंदु युवा वाहिनी (हियुवा) बिजली विभाग पर भेदभाव का आरोप लगा रही है तो सपा बिजली विभाग के समर्थन में है। इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप को लेकर थर्सडे को घासीकटरा में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अभियान के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। माहौल खराब होने की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी भी पहुंच गए। जब एडीएम सिटी ने अभियान निरस्त होने की घोषणा की तब जाकर पब्लिक शांत हुई। ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर विवादघासीकटरा मोहल्ले में हुए बवाल का कारण एक ट्रांसफॉर्मर बना। सुबह क्क् बजे बिजली विभाग की टीम घासीकटरा मोहल्ले में चेकिंग करने पहुंची। स्थानीय पार्षद सौरभ विश्वकर्मा ने विरोध शुरू कर दिया। सौरभ विश्वकर्मा का कहना था कि पिछले क्0 माह से इस ट्रांसफॉर्मर को बदलने को कहा जा रहा है, लेकिन इसे अब तक नहींबदला गया। जब तक यह ट्रांसफॉर्मर नहींबदला जाएगा तक तक चेकिंग नहींहोने दी जाएगी। अभी इस मुद्दे पर बात हो ही रही थी कि हियुवा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह पहुंच गए। सुनील सिंह ने कहा कि जिस तरह से तुर्कमानपुर में चेकिंग की गई है, उसी तरह घासीकटरा में चेकिंग की जाए। पहले यहां भी कैंप लगे, उसके बाद चेकिंग हो। उन्होंने कहा कि खोखा टोला और रहमतनगर में क्000 हजार से अधिक कंज्यूमर्स हैं, उनमें क्ख्म् घरों की चेकिंग की गई। पहले इन दोनों मोहल्लों में पूरी चेकिंग कर ली जाए, उसके बाद घासीकटरा में चेकिंग की जाएगी। उसी समय ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव भी पहुंच गए। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से वार्ता के बाद टीम रहमत नगर और खोखा टोला में चेकिंग के लिए पहुंची, लेकिन वहां भी उनका विरोध हो गया। वहां से लौटी टीम फिर से घासीकटरा में चेकिंग शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही फिर से सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और विरोध किया। उसी समय कुछ लोग एक गली से निकले और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। साथ ही सुनील सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की। इतना सुनते ही वहां उपस्थित हियुवा के सदस्यों ने सपा मुर्दाबाद का नारा लगा दिया।
शहर की जनता विवाद नहीं विकास चाह रही है। इसलिए जनता बिजली चेकिंग का स्वागत कर रही है। कुछ लोग है जो शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। बिजली चेकिंग हमारे शर्तो पर हो रही थी। इसमें किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए।
विजय बहादुर यादव, विधायक गोरखपुर ग्रामीण बिजली चेकिंग अभियान से पब्लिक को भी लाभ मिलने वाला है, लेकिन हियुवा इस जनहित काम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। सपा हियुवा को इस मकसद में सफल नहींहोने देगी। केके त्रिपाठी, सपा महानगर अध्यक्ष बिजली विभाग चेकिंग में तुष्टीकरण नीति अपना रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नसीराबाद फीडर पर वेंस्डे को फ्म्00 कंज्यूमर्स में से केवल क्ख्म् का ही कनेक्शन चेक किया गया। अगर बिजली विभाग को चेकिंग करनी है तो एक समान करे। सुनील सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, हियुवा ट्रांसफॉर्मर और पोल नंबर के हिसाब से बिजली चेकिंग की जा रही है। बिजली विभाग कहीं भी भेदभाव नहीं कर रहा है। आरोप लगाने वाले बेवजह इसे तूल दे ररे हैं। एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम