- खोराबार एरिया में फोरलेन पर ड्राइवरों को पीटा

- एसओ के कहने पर सिपाही कर रहे जबरन वसूली

GORAKHPUR:

खोराबार एरिया में फोरलेन पर अराजी बसडीला गांव के पास ढाबों पर ट्रक खड़े होने से पुलिस वसूली कर रही है। मंगलवार रात नौ बजे एसओ का हवाला देकर वसूली करने पहुंचे सिपाहियों ने ट्रक वालों को पीट दिया। सिपाहियों की हरकत से नाराज ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन करने लगे।

ड्राइवर का कहना है कि ढाबे पर गाड़ी खड़ी करने का आरोप लगाकर सिपाही पैसा मांग रहे थे। पूछने पर बता रहे थे कि एसओ के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व करीब 15 से अधिक ट्रक वालों से पुलिस ने पांच सौ रुपए वसूल लिए।

जीप से पहुंचे सिपाहियों ने मांगे रुपए

फोरलेन पर बसडीला गांव के पास सूर्या ढाबा पर रात पौने नौ बजे ट्रक खड़ाकर ड्राइवर खाना खा रहे थे। तभी पुलिस की जीप लेकर पहुंचे सिपाहियों ने ट्रक वालों से रुपए मांगने शुरू कर दिए। कहा कि ढाबा कैंपस में गाड़ी खड़ी करने की वजह से पांच सौ रुपया देना पड़ेगा। ट्रक लेकर बिहार जा रहे लखनऊ, मोहनलालगंज निवासी अनिल कुमार से सिपाहियों ने पहले रुपए मांगे। बेवजह रुपए मांगने का विरोध करने पर सिपाहियों ने ट्रक का पेपर छीन लिया। उसने बहस की तो सिपाहियों ने पीट दिया। उन्नाव जिले के ट्रक चालक संजय के साथ भी सिपाहियों ने बदसलूकी की। सिपाहियों की हरकत से ट्रक चालक नाराज होकर जमा हो गए।

तीन दिन से चल रहा वसूली का खेल

ट्रक वालों के पुलिस से भिड़ने की सूचना पर आसपास गांव के लोग जमा हो गए। लोगों ने पुलिस के रवैये का विरोध जताया। किसी ने इस मामले की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी की फटकार सुनने के बाद पुलिस कर्मचारी जीप लेकर चले गए। लोगों ने आरोप लगाया कि तीन दिनों से जबरन वसूली की जा रही है। ढाबे और सड़क किनारे निर्धारित लेन में खड़े ट्रक ड्राइवर को धमकाकर पांच-पांच सौ रुपए लिए जा रहे हैं। पुलिस की इस हरकत से ढाबे वाले भी परेशान हो चले हैं। गांव के लोगों ने कहा कि ढाबा से अवैध वसूली के मामले में आईजी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

मेरी जानकारी में ऐसा मामला नहीं आया था। यदि इस तरह की वसूली हुई है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive