- सीओ अभय मिश्र को मिला प्रशस्ति पत्र

- आईजी जोन ने दिया प्रोत्साहन, बढ़ा उत्साह

GORAKHPUR: आपराधिक घटनाओं के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों को आईजी जोन से सम्मानित किया। रविवार को आईजी जोन के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आईजी हरीराम शर्मा ने बेहतरीन कार्य के लिए शाबाशी दी। आईजी से प्रोत्साहन पाकर पुलिस कर्मचारियों का उत्साह दोगुना हो गया। क्राइम ब्रांच के सीओ अभय मिश्रा के उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य की आईजी ने प्रशंसा की। कहा कि भविष्य में इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श प्रस्तुत करते रहेंगे।

आईजी ने इनको किया सम्मानित

अभय कुमार मिश्र - सीओ क्राइम ब्रांच गोरखपुर

श्रीकांत राय- इंस्पेक्टर, कोतवाली पडरौना, कुशीनगर

रमाकर यादव - एसओ श्यामदेउरवा, महराजगंज

निर्भय नारायण सिंह- एसओ सोनहा, बस्ती

सुधीर कुमार सिंह- एसओ मेंहदावल, संतकबीर नगर।

विजय कुमार दुबे- चौकी इंचार्ज, नौगढ़, सिद्धार्थनगर

मनीष कुमार पांडेय- प्रभारी स्वाट टीम, गोंडा

मुलायम यादव- कांस्टेबल, स्वाट टीम, गोंडा

नसीरुद्दीन, कांस्टेबल, सर्विलांस सेल, बलरामपुर

फतेह बहादुर सिंह- कांस्टेबल, थाना खुखुंदू, देवरिया

तीन डबल मर्डर के खुलासे पर सम्मान

गोरखपुर शहर की तीन बहुचर्चित घटनाओं के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाने पर सीओ अभय मिश्र को विशेष रूप से सम्मानित किए गए। आईजी जोन ने उनको प्रशस्ति देकर उत्साह बढ़ाया। शाहपुर एरिया में हुए दो डबल मर्डर और कोतवाली एरिया के विन्ध्यवासिनी नगर डबल मर्डर सहित एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं के खुलासे में सीओ ने योगदान दिया था।

डबल मर्डर की तीन चर्चित घटनाएं

केस एक:

03 अप्रैल 16 को शाहपुर एरिया के मोती पोखरा मोहल्ले में सुफिया लारेंस और उनकी बेटी अरसली उर्फ जेनी की डेड बॉडी मिली। मां-बेटी का कत्ल करके बदमाश ने कमरे में बाहर से ताला बंद कर दिया था। इस घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर करके पुलिस ने अरसली के प्रेमी को अरेस्ट कर लिया।

केस दो:

20 जनवरी 15 की रात शाहपुर एरिया के अशोक नगर निवासी ओम प्रकाश यादव और उनके चार साल के बेटे का बदमाशों ने कत्ल कर दिया। अगले दिन परिवार के ओम प्रकाश की पत्‍‌नी अर्चना ने पुलिस को बताया कि लूटपाट की नीयत से घुसे बदमाशों ने उसे कमरे में कैद कर दिया था। पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार यादव के छोटे भाई ओम प्रकाश की हत्या के खुलासे की जिम्मेदारी अभय मिश्र को दी गई। सीओ की अगुवाई में पुलिस ने अर्चना के प्रेमी अजय यादव को गिरफ्तार करके मर्डर की गुत्थी सुलझा दी।

केस तीन:

आठ जनवरी 16 की सुबह कोतवाली एरिया के विन्ध्यवासिनी नगर मोहल्ले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी। रेलवे में इंजीनियर संजय श्रीवास्तव, उनकी पत्‍‌नी तुलिका श्रीवास्तव का मर्डर करके बदमाशों ने घर में लूटपाट किया। हाई प्रोफाइल मर्डर का खुलासा पुलिस के एक चुनौती भरा काम था। सीओ की विशेष भूमिका से पुलिस ने हत्या, लूट में शामिल बदमाशों को अरेस्ट किया।

डीजीपी के निर्देश पर 10 पुलिस कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इससे उनका उत्साह और मनोबल बढ़ेगा। अन्य पुलिस कर्मचारी भी प्रोत्साहित होंगे। उनके भीतर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा जगेगी।

हरीराम शर्मा, आईजी जोन

Posted By: Inextlive