साहब ने तो ठानी पर पुलिसवालों ने न मानी
GORAKHPUR : बाइक चलाने के दौरान पब्लिक हेलमेट नहीं पहनती है। हेलमेट न पहनने पर पुलिस चालान करती है। हर चौराहे पर ट्रैफिक या फिर थानों की पुलिस कार्रवाई करती नजर आ जाती है। कई बार यह सवाल उठता है कि पुलिसवाले भी तो इस नियम का पालन नहीं करते, फिर उनका चालान क्यों नहीं होता? ऐसे में एसएसपी प्रदीप कुमार ने थर्सडे को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में उन्होंने पुलिस कर्मचारियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों के बिना हेलमेट प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। एसएसपी ने आरआई लाइन अनिल पांडेय को इसका पालन कराने को कहा, लेकिन एसएसपी की गाइडलाइन बेअसर रही। पहले दिन ही निर्देश हवा-हवाई हो गए। दिन भर पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। आई नेक्स्ट टीम ने बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे पुलिस कर्मचारियों को रोका-टोका तो जवाब मिला, छोडि़ए ऐसे आदेश-निर्देश तो आते-जाते रहते हैं।