- सिपाही के खिलाफ एसएसपी से शिकायत

- मेडिकल रोड पर टेंपो चलाता है नगवा का गोलू

GORAKHPUR : टेंपो स्टैंड पर अवैध वसूली की पोल लगातार खुल रही है। पुलिस कर्मचारी टेंपो वालों से रुपए वसूलते हैं। यदि वे चौराहे पर नहीं होते तो उनका कोई न कोई आदमी वसूली करता है। फ्राइडे को ख्0 रुपए न देने पर सिपाही ने टेंपो ड्राइवर को पीटा। ड्राइवर ने एसएसपी से शिकायत करके सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

धर्मशाला स्टैंड पर हुई घटना

गुलरिहा एरिया के नगवा का गोलू उर्फ मोनू टेंपो ड्राइवर है। वह धर्मशाला बाजार से मेडिकल कॉलेज तक टेंपो चलाता है। उसका कहना है कि फ्राइडे दोपहर करीब क्क् बजे वह धर्मशाला स्टैंड पर खड़ा था। तभी एक सिपाही ने उससे ख्0 रुपये मांगे। गोलू ने रुपए देने से मना कर दिया जिससे सिपाही से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि सिपाही अजीत कुमार ने उसकी पिटाई की। उसके दाहिने हाथ में चोट लगी। उपचार कराने के बाद एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा।

सीओ ने पकड़ा था अवैध वसूली का मामला

टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली जमकर होती है। इसकी शिकायत टेंपो ड्राइवर्स ने आईजी अमिताभ यश से की थी। आईजी के निर्देश पर सीओ कैंट अतुल सोनकर मामले की जांच करने पहुंचे। एक हफ्ते पूर्व असुरन चौक पर सीओ ने एक व्यक्ति को वसूली करते हुए पकड़ा, लेकिन क्या कार्रवाई हुई। इसके बारे में पता नहीं चल सका। टेंपो ड्राइवर्स का कहना है कि टैक्सी स्टैंड पर अवैध धन उगाही की जाती है। रुपए न देने पर चालान काटा जाता है या ड्राइवर्स के साथ मारपीट की जाती है।

Posted By: Inextlive