- चार लाख 80 हजार की लूट का मामला

- मेडिकल कॉलेज से घर पहुंचा पीडि़त व्यापारी

GORAKHPUR:

चिलुआताल एरिया में भैंस व्यापारी को लूटकर फेंकने के मामले में पुलिस डेमो करेगी। भैंस व्यापारी को कार में बैठाकर रेलवे स्टेशन से चिऊटहां पुल तक ले जाया जाएगा। इस दौरान पूरे घटनाक्रम को दोहराकर पुलिस असलियत जानने की कोशिश करेगी। पुलिस का मानना है चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर व्यापारी को लूटा गया है। बदनामी के डर से उसने सारी कहानी गढ़ दी। हालत में सुधार होने पर व्यापारी अपने गांव चला गया। सोमवार को पुलिस की एक टीम जांच पड़ताल के लिए गांव में पहुंची।

चलती कार में बदमाशों ने लूटा

सहजनवां के जैतपुर का फकरुद्दीन भैंस का कारोबार करता है। रविवार की सुबह चिलुआताल एरिया के चिऊटहां पुल के पास वह अचेत मिला। पब्लिक की सूचना पर घरवालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। होश में आने पर उसने बताया कि भैंस खरीदने के लिए उसे कोल्हुई जाना था। रविवार की भोर में तीन बजे रेलवे स्टेशन के सामने कार सवार तीन लोगों ने उसे ले जाने का झांसा दिया। कार में बैठाकर बदमाशों ने उसके पास मौजूद चार लाख 80 हजार लूट लिया। ओंकार नगर के पास पहुंचे तो चलती कार में कनपटी में तमंचा सटाकर नशे की गोलियां खिलाई। अचेत हेाते ही चिऊटहां पुल के पास फेंककर फरार हो गए।

मेडिकल कॉलेज से घर चला गया व्यापारी

राहगीरों की सूचना पर घरवाले पहुंचे। लोगों ने अचेत हाल व्यापारी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालत में सुधार होने पर व्यापारी ने लूट की कहानी सुनाई। सोमवार को नर्सिग होम में एडमिट होने की बात करके वह डिस्चार्ज हो गया। मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर वह घर चला गया। इस बीच पुलिस ने उससे तीन-चार बाद बात की। हर बार वह नई कहानी बताता रहा। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने जहरखुरानी का शिकार बनाकर व्यापारी के रुपए ले लिए। नशे में होने की वजह से वह अलग- अलग बातें कर रहा है। पुलिस उसके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रही है। उसके ठीक होने पर कार में बैठाकर घटना का डेमो किया जाएगा। इससे घटना को सुलझाने में मदद मिलेगी। व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि कार चला रहा युवक नेपाली कद काठी का था। दो अन्य बदमाशों ने मफलर से चेहरा ढका था। इसलिए उनको ठीक से नहीं पहचान सका।

व्यापारी के मामले की जांच की जा रही है। इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। इसलिए व्यापारी से पूछताछ की गई है। व्यापारी के साथ कार में सवार होकर पुलिस घटनास्थल तक डेमो करेगी।

देवेंद्र नाथ शुक्ला, सीओ गोरखनाथ

Posted By: Inextlive