डेरे वाले कूच कर गए, बनेगा स्केच
- पिपराइच डकैती की जांच में जुटी पुलिस
- दो की हालत गंभीर, अन्य को मिली राहत PIPRAICH : पिपराइच के महमूदाबाद, गोलकी टोला में पड़ी डकैती में पुलिस खाली हाथ है। कस्बे के दो युवकों से पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के एक्टिव होते ही एरिया में डेरा जमाने वाले परदेसियों ने कूच कर दिया। मंगलवार को उनका डेरा न देखकर लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे है। उधर मेडिकल कॉलेज में एडमिट दो युवकों की हालत गंभीर बनी है। भर्ती लोगों से बातचीत करके पुलिस ने बदमाशों का हुलिया जानने की कोशिश की। ताकि स्केच बनाने में मदद मिल सके। हालंाकि पीडि़त बदमाशों का हुलिया ठीक से नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि पिटाई से हमारी हालत खराब हो गई। इससे उनको ठीक से नहीं देख सके। दुर्गेश, संदीप की हालत गंभीरपिपराइच के महमूदाबाद, गोलकी टोला में रविवार की रात डकैतों ने धावा बोला। रिटायर रेलवे कर्मचारी मुन्नीलाल, उनके पड़ोसी हनुमान पाल के घर में लूटपाट की। नकदी और गहने के लिए बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को डंडे और हैमर से पीटकर घायल कर दिया। डकैतों के हमले में मुन्नीलाल, उनकी पत्नी गोलइचा, बेटा संदीप, बेटी मंशा देवी, मंशा का बेटा दुर्गेश सहित आठ लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। डकैती की सूचना पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को खुलासे के निर्देश दिए। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज में एडमिट लोगों से पुलिस ने बातचीत की। पीडि़तों से डकैतों का हुलिया पूछकर स्केच बनाने लायक जानकारी जुटाने की कोशिश की। उधर डॉक्टर्स ने दुर्गेश और संदीप की हालत गंभीर बताई। अन्य लोग वार्ड में घूम टहल ले रहे हैं। लेकिन दोनों की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
रातोंरात हुए गायबपिपराइच एरिया में डेरा बनाकर रहने वाले परदेसी मंगलवार को नजर नहीं आए। जड़ी बूटी बेचने वाले दो लोगों से पुलिस ने सोमवार की रात पूछताछ की। इसके अलावा तिनकोनिया और आसपास के इलाके में डेरा बनाकर रहने वाले मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ की। तिनकोनिया में जंगल के पास 10-15 मजदूरी करने वाले ठहरे थे। वह सभी मंगलवार को नजर नहीं आए। विकास भारती चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली और फोर व्हीलर लेकर डेरा जमाए भी गायब हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की वजह से उन सभी ने इलाका छोड़ दिया। डकैतों तक पहुंचने के लिए पुलिस पिपराइच के दो युवकों से पूछताछ कर रही है। महराजगंज और देवरिया की डकैती से भी सुराग लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
मामले की छानबीन जारी है। स्केच बनाने लायक जानकारी नहीं मिल सकी है। पीडि़त से बातचीत करके पुलिस बदमाशों का हुलिया जानने की कोशिश में लगी है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण