CEIR Portal पर मोबाइल ब्लॉक कराएं, खोया फोन जल्दी पाएं
गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।इस मुश्किल को आसान करने के लिए भारत सरकार ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल लांच किया है, जिसकी मदद से चोरी या गायब हुआ मोबाइल पुलिस आसानी से ढूंढ लेगी। साथ ही शिकायतकर्ता के मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा। साल 2019 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को महाराष्ट्र और दिल्ली में शुरू किया गया। इसकी सफलता के बाद अब इसे पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। गायब हो मोबाइल, तत्काल कराएं ब्लॉकअगर आपका मोबाइल गायब या चोरी हो जाए। तब आप सबसे पहले यूपी पुलिस के पोर्टल यूपी कॉप पर ऑनलाइन सूचना दर्ज कराइए। इसके बाद सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल और आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होगा। इसके बाद गायब या चोरी किया गया मोबाइल कोई भी यूज करेगा तो इसकी सूचना पोर्टल के माध्यम से पुलिस को मिल जाएगी। हर जिले का अलग-अलग एप
प्रदेश के जितने भी जिले हैं, उनका अलग-अलग एप होगा। सीईआईआर में देशभर के मोबाइल का डेटाबेस होता है। जैस ही ब्लैक लिस्टेड किया मोबाइल कहीं भी कोई उसे इस्तेमाल करता है तो सीईआईआर को ये सूचना मिल जाएगी, जिसे संबंधित जिले के एप में शेयर किया जाएगा, ताकि उस जिले की पुलिस सूचना के आधार पर गायब मोबाइल बरामद कर सके। यहां ब्लॉक कराएं गायब मोबाइलसीईआईआर पोर्टल लिंक- www.ceir.gov.inलिंक पर खुलेगा फार्म, इस तरह भरेंमोबाइल नंबर 1 , मोबाइल नंबर 2 आईएमईआई 1, आईएमईआई 2डिवाइस ब्रांडडिवाइस मॉडल., अपलोड मोबाइल परचेस इनवाइसलास्ट प्लेस., लास्ट डेट।सेलेक्ट स्टेट, सलेक्ट डिस्ट्रिक।सेलेक्ट पुलिस स्टेशन., पुलिस कंपलेन नंबर।अपलोड पुलिस कंपलेन मोबाइल ओनर डिटेल।इमेल आईडी।ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबरओटीपी नंबर डालकर फॉर्म सबमिट कर देंगे।मोबाइल मिलने पर खुद कर सकते हैं अनब्लॉकशिकायतकर्ता गायब या चोरी किया मोबाइल मिलने पर उसे सीईआईआर पोर्टल पर जाकर खुद ही अनब्लॉक भी कर सकता है। इसके लिए भी पोर्टल पर जाना होगा। चोरी हुए उपकरणों को ब्लैक लिस्ट कर रही सरकार चोरी या गायब मोबाइल से ही देश विरोधी गतिविधियों को भी अंजाम देना आसान होता है। इसलिए जालसाजी और आतंकी गतिविधियों में ऐसे ही मोबाइल का यूज किया जाता है, जो किसी अन्य के नाम से हों। सरकार की मंशा है कि पूरे भारत में ऐसे मोबाइल को ब्लॉक कर गलत गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
सीईआईआर पोर्टल की शुरुआत दो बड़े शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुई। इसका अच्छा रिजल्ट आया है। सीईआईआर पर सूचना दर्ज होने के बाद कम ही दिनों में चोरी या गायब मोबाइल बरामद हुए हैं। इसके लिए थाने के चक्कर भी पब्लिक को नहीं लगाने पड़ेंगे। इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से पुलिस का भी काम आसान हो जाएगा। यह पोर्टल शुरू हो चुका है। इस पर शिकायतकर्ता सूचना दर्ज करा सकते हैं।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी