- चिलुआताल एरिया में हुआ एक्सीडेंट, घायल की मौत

- नौ नामजद, 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के बालापार में ट्रक की चपेट में आए पिता की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। थर्सडे इवनिंग एक्सीडेंट के बाद पिता और बेटी को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया था। उधर पुलिस पर पथराव करने के आरोप में नौ नामजद, भ्0 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मौके पर पुलिस के विलंब से पहुंचने पर लोग गुस्सा हो गए थे।

बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहा था बहादुर

गुलरिहा एरिया के जंगल डूमरी नंबर एक निवासी बहादुर, बेटी बबिता के साथ गोरखपुर आया। शाम करीब साढ़े छह बजे वह घर लौट रहा था। बालापार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। पब्लिक ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की लापरवाही से भड़की पब्लिक से नोंकझोंक हो गई। पुलिसवालों का तेवर देखकर पब्लिक ने विरोध जताया। आरोप है कि भीड़ में खड़े लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। टाइट होने पर पुलिस पिता-पुत्री को मेडिकल कालेज ले गई। वहां फ्राइडे को बहादुर की मौत हो गई।

थाने के सिपाही ने दर्ज कराया मुकदमा

एक्सीडेंट के बाद उग्र हुई भीड़ के खिलाफ कांस्टेबल पंकज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया। एकजुट होकर सरकारी काम में बांधा पहुंचने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने राजेश, धर्मेद्र, चिंतामणि, गुलाब, विजय, अजय, पिंकू, घूरे, उमा सहित नौ नामजद, भ्0 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर बहादुर के पिता हरीलाल ने बेटे की मौत के लिए ट्रक के अज्ञात चालक को जिम्मेदार ठहराया। हरीलाल की तहरीर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने, टक्कर मारकर जान लेने का मुकदमा दर्ज किया। पब्लिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से खलबली मच गई है। लोगों का कहना है कि अज्ञात लोगों के बहाने पुलिस अपनी दुश्मनी निकालेगी।

पुलिस पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बहादुर के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

रामशीष सिंह यादव, एसओ चिलुआताल

Posted By: Inextlive