- कोतवाली एरिया के ईस्माइलपुर की घटना

- शादी मे लाइटिंग, काफी स्टाल न लगाने का था विवाद

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के ईस्माइलपुर मोहल्ले में विवाद होने के बाद व्यापारियों ने लूट की सूचना दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई की बात हुई तो बिजनेसमैन बैकफुट हो गए। व्यापार मंडल के नेताओं की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। एसपी सिटी ने कहा कि झूठी सूचना देना गंभीर बात है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

शादी में लाइटिंग, काफी स्टाल न लगाने का विवाद

कोतवाली एरिया के खूनीपुर मोहल्ला निवासी रवि टेकड़ीवाल कैटरिंग का बिजनेस करते हैं। ईस्माइलपुर मोहल्ला निवासी प्रमोद के महराजगंज जिला निवासी रिश्तेदार सज्जन की बेटी की शादी ख्9 को थी। वाटर पार्क में प्रोग्राम होना तय हुआ। शादी के मौके पर काफी स्टाल न लगाने, लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि लोगों ने रवि की पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह से मामला सुलझ गया। इसी बात को लेकर सैटर्डे मार्निग फिर विवाद हो गया। चीनी का कारोबार करने वाले प्रमोद कुमार अपने घर से बैंक जाने की तैयारी में थे। आरोप है कि तभी रवि अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंच गए। दोनों के विवाद होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पांच लाख के लूट की सूचना से फैली सनसनी

व्यापारियों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस को पांच लाख के लूट की सूचना दी गई। बताया कि वह अपने कारोबार से संबधित कैश इकट्ठा करके बैंक में जमा कराने जा रहे थे। तभी लोगों ने हमला करके लूटपाट किया। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। एक पक्ष ने जहां व्यापार मंडल का जोर लगाया। दूसरा पक्ष सपा की पैरवी लेकर पहुंचा। तहरीर लेने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करती। इसके पहले मामले की असलियत सामने आ गई। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफी मांगकर पिंड छुड़ा लिया। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को हुई। अफसरों ने कोतवाली पुलिस की जमकर क्लास ली।

व्यापारियों ने मारपीट के बाद लूट की झूठी सूचना दी थी। यह बेहद ही गलत तरीका है। इससे पुलिस का समय बर्बाद हुआ। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति पुलिस को झूठी सूचना न दे।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive