पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
- चिलुआताल में ट्रैक पर मिली थी स्टूडेंट की डेड बॉडी
- फैमिली मेंबर्स ने जताई इकलौते बेटे के मर्डर की आशंका द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : चिलुआताल एरिया के सिक्टौर में 12वीं के स्टूडेंट की ट्रेन से कटकर मौत नहीं हुई, बल्कि मर्डर के बाद उसकी डेड बॉडी को सुसाइड का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा गया। यह आशंका जताते हुए फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कार्बन कापी पढ़ने लायक नहीं है। मूल प्रति से मिलान करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्कूल जाने की बात कहकर निकला था दीपकपीपीगंज एरिया के नयनसर निवासी डाक्टर रामहित का इकलौटा बेटा सौरभ उर्फ दीपक 12वीं का स्टूडेंट था। 25 जनवरी की दोपहर उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। पै्रक्टिल की डेट पता करने की बात उसने घर पर की। इसके बाद वह बापू इंटर कालेज की तरफ चला गया। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो फैमिली मेंबर्स को उसकी चिंता हुई। लोगों ने पास-पड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 26 जनवरी की सुबह उसकी डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली। चिलुआताल एरिया के सिक्टौर, बाबू पुरवा टोले के पास डेड बॉडी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घरवालों ने जताई हत्या की आशंका, दी तहरीर
दीपक की मौत पर फैमिली मेंबर्स ने संदेह जताया। कहा कि कोई ऐसी प्राब्लम नहीं थी जिसकी वजह से वह सुसाइड करे। यदि उसको सुसाइड करना रहता तो गांव के पास से रेलवे लाइन गुजरती है। इतनी दूरी पर जाकर वह क्यों जान देता। मर्डर की आशंका जताते हुए फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को तहरीर दी। हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मूल प्रति का इंतजार कर रही है। कार्बन कापी में मौत की वजह पढ़ने लायक नहीं है इसलिए मौत की वजह साफ नहीं हो पा रही है। छात्र के मोबाइल के कॉल डिटेल से भी सुराग मिल सकता है। पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू नही की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मूल प्रति का इंतजार किया जा रहा है। फैमिली मेंबर्स ने मर्डर की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच भी की जाएगी। रामाशीष यादव, एसओ चिलुआताल