- एसएसपी के निर्देश पर उरुवा पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट की पीडि़ता का लिया बयान

DHURIYAPAR: उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सगी बहनों से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में एसएसपी की फटकार के बाद गुरुवार को उरुवा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में एडमिट पीडि़ता से तहरीर ली। पुलिस ने बताया कि देर शाम तक थाना पहुंचकर तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

छेड़खानी के बाद पीटा

मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे गांव के मनबढ़ ने युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर वह अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा। युवती को बचाने गई उसकी छोटी बहन को भी पीट डाला। गम्भीर हालत में दोनों बहनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा ले जाया गया। वहां बड़ी बहन की हालत नाजुक देखते हुए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बुधवार को पुलिस को मामले की जानकारी हो गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। पूरा दिन बीत गया लेकिन पुलिस ने न तो पीडि़तों का हाल लिया और न ही आरोपियों की धर पकड़ करने की जहमत उठाई। यहां तक कि मामले में केस तक दर्ज नहीं किया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने फटकार लगाई। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और पीडि़ता का बयान लिया।

युवती का हाल जानने व तहरीर लेने के लिए एक पुलिसकर्मी को भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा।

- अमरजीत यादव, थानाध्यक्ष, उरुवा

Posted By: Inextlive