- डीआईजी ने मांगी रजिस्टर्ड की लिस्ट

- मंडल भर में चलेगा पुलिस कसेगी अवैध करोबारियों पर लगाम

GORAKHPUR: गोरखपुर रेंज में सूदखोरों के खिलाफ व्यापक अभियान चलेगा। तिवारीपुर की घटना में लापरवाही पर डीआईजी गंभीर हैं। डीआईजी ने मंडल के सभी जिलों से पंजीकृत सूदखोरों की लिस्ट तलब की है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करेगी।

व्यापारी ने किया सुसाइड का प्रयास

तिवारीपुर, सिधारीपुर निवासी सुधीर गुप्ता ने सूद पर रुपया उधार लिया था। आरोप है कि मूलधन के साथ ब्याज की भरपाई करने के बावजूद सूदखोर परेशान कर रहे थे। इससे परेशान सुधीर ने सुसाइड का प्रयास किया। रविवार की सुबह खुद को बाथरूम में कैद करके सुधीर ने खुद को आग लगा ली। परिजनों ने आग बुझाकर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर देने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को मामले की जानकारी एसएसपी को हुई। एसएसपी सख्त तेवर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

जांच करके कार्रवाई करेगी पुलिस

तिवारीपुर में कारोबारी के सुसाइड की कोशिश को लेकर डीआईजी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को उन्होंने गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि पहले सभी जिलों से पंजीकृत साहूकारों की लिस्ट मंगाई जाए। फिर जांच करके अवैध ढंग से कारोबार कर रहे लोगों को चिन्हित किया जाए। कहीं से कोई शिकायत मिले तो संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी के निर्देश पर मातहतों ने अमल शुरू कर दिया है।

सूद का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पूरे मंडल में यह अभियान चलेगा। गोरखपुर की घटना में पुलिस ने लापरवाही की। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

शिव सागर सिंह, डीआईजी रेंज

Posted By: Inextlive