चंदन सिंह गैंग पर कसेगा शिकंजा
- रंगदारी मांगने पर हरकत में पुलिस
- फिर से पुलिस ने शुरू की तलाश GORAKHPUR: जेल में बंद शातिर बदमाश चंदन सिंह के नाम से रंगदारी के मामले में पुलिस हरकत में आई है। चंदन सिंह गैंग के गुर्गो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पुलिस उसके खास शूटर्स की तलाश में लग गई है। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस के अभियान में बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद है। दो कारोबारियों को किया था फोनघंटाघर में महेश वर्मा की ज्वेलरी शॉप है। 15 फरवरी को किसी ने उनके मोबाइल पर फोन किया। कॉल करने वाले ने 12 लाख रुपए न देने पर गोली मारने की धमकी दी। खुद को चंदन सिंह बताकर धमकाया। सिरफिरे की हरकत समझकर ज्वेलर से फोन काट दिया। लगातार कॉल आने पर राजघाट पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा एक अन्य व्यापारी से रंगदारी मांगी गई। ज्वेलर्स ने एसएसपी से शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई।
चंदन के खास शूटर की तलाशज्वेलर्स से रंगदारी मांगने में चंदन सिंह का नाम आने से पुलिस ने चंदन सिंह से जुड़े लोगों की पड़ताल शुरू कर दी है। उनका मानना है कि उसके नाम पर भी कोई दूसरा भी हरकत कर सकता है। जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। फिर चंदन के खास शूटर की तलाश चल रही है। उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। उधर लखनऊ जेल में बंद चंदन सिंह को बदायूं शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। गवर्नमेंट ने इसकी अनुमति दे दी है।
रंगदारी मांगने के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही है। चंदन सिंह गैंग या अन्य अपराधियों से जुड़े बदमाशों को अरेस्ट करके जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। अनंत देव, एसएसपी गोरखपुर