- हर चौराहे पर बजाएंगे लाउड स्पीकर

- चौकीदार, सिपाही बेनकाब करेंगे बदमाश

GORAKHPUR: जिले में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है। चौराहों, बाजारों और मोहल्लों में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस डुग्गी-मुनादी कराएगी। लाउड स्पीकर से लोगों को बदमाशों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बुधवार को एसएसपी अनंत देव ने जिले भर के थानेदारों को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

लाउड स्पीकर से बताएंगे करतूत

हाल ही में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने थानों, चौकियों पर बोर्ड बनाकर इलाके के बदमाशों का नाम लिखवाने का निर्देश दिया था। इस पर अमल करने के साथ ही गोरखपुर पुलिस ने एक नया प्लान बनाया। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश देते हुए अपराधियों के खिलाफ डुग्गी-मुनादी कराने को कहा। गश्त पर निकले एसओ, चौकी प्रभारी अपने इलाके के बदमाशों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। चौराहों, बाजारों में खड़ी होकर पुलिस लाउड स्पीकर से लोगों को अपराधियों के बारे में जानकारी देगी। आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद सफेदपोश बनकर खुद को पाक-साफ बताने वाले लोगों की पोल खोली जाएगी।

क्राइम से निपटने का सिखाएंगे गुर

इलाके के बदमाशों के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस क्राइम से निपटने का गुर बताएगी। देवरिया पुलिस की तर्ज पर साइबर क्राइम, फ्रॉड, चोरी, लूट सहित कई अपराधों से बचने का तरीका बचाया जाएगा। लाउडस्पीकर से पुलिस लोगों को सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराएगी। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि इस तरह के अभियान से पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा। जागरुकता से तमाम अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी।

सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए है कि इलाके के बदमाशों के बारे में पब्लिक को बताया जाए। कुछ लोग दूसरी जगहों पर अपराध करके अपने एरिया में संभ्रात बने रहते हैं। ऐसे लोगों की पोल खुलने से लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा।

अनंत देव, एसएसपी

Posted By: Inextlive