घूमंतू जाति के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
- दीवाली के बाद शुरू हुई थी घटना की रेकी
- पिछले 15 दिनों में गांव में आने वाले फेरी वालों की तलाश GORAKHPUR: बेलीपार के मेहरौली में लालजी के मकान पर हुई डकैती के मामले में पुलिस टीम गठित कर घूमंतू जाति के लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस दावा है कि उनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। डकैतों का यह गैंग दीवाली के बाद से ही यह लोग मुहल्लों और गांव की रेकी करते हैं। मकान को चिन्हित कर वारदात को अंजाम तक पहुंचाते हैं। अब पुलिस पिछले 15 दिन के अंदर गांव में आने वाले फेरी वालों की तलाश कर रही है। एसपीआरए के नेतृत्व में गठित क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत पुलिस की टीम डकैतों की तलाश में आस-पास के जिलों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ में जुटी है।अंजाम देने के बाद छोड़ देते हैं शहर
घुमंतू जाति और नट सिटी और ग्रामीण इलाकों में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद शहर छोड़ देते हैं। हालांकि पुलिस का मानना है कि देवरिया और कुशीनगर की डकैती की घटना में भी डकैतों ने इस तरह से ही वारदात को अंजाम दिया था। इन वारदातों में कुछ समानताएं पाई गई हैं। एरियाज को चिन्हित कर पुलिस उन बिंदुओं पर काम कर रही है। घूमकर सामान बेचने वाले, कपड़ा देकर बर्तन बेचने वाले, खिलौना, कंबल बेचने वाले और भविष्य बताने वाले साधु आदि डिफरेंट एरियाज में घूमकर बड़े मकानों को निशाना बनाते हैं और रेकी कर कुछ दिनों बाद वारदात को अंजाम तक पहुंचाते हैं।
एसपीआरए ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। इसकी मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं। शहर में आस-पास डेरा डालकर रहने वाले नट समुदाय के लोगों को चिन्हित कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - लव कुमार, एसएसपी