पांच दिन बीते, नहीं मिला सुराग
- खजनी में दिन दहाड़े डकैती का मामला
- पांच थानों की पुलिस कर रही थी तलाश GORAKHPUR: खजनी एरिया के खजुरी चौराहे पर दिन दहाड़े डकैती में पांच दिन बाद पुलिस खाली हाथ है। गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले की पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। पांच थाना क्षेत्रों में बदमाशों की तलाश में नाकामी मिल रही। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। दिन दहाड़े की वारदातखजुरी चौराहे पर रुद्रपुर कस्बा निवासी दुर्गेश कुमार की ज्वेलरी शॉप है। उनके बगल में बढ़नी गांव के अनिल वर्मा की बर्तन स्टोर चलाते हैं। 16 अप्रैल को दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने दोनों दुकानों में लूटपाट की। दुकानदारों और ग्राहकों से 70 हजार नकदी और ढाई लाख की ज्वेलरी लूट ली। पब्लिक के विरोध जताने पर दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर डीआईजी शिव सागर सिंह, एसएसपी अनंत देव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। संतकबीर नगर जिले की पुलिस के साथ मीटिंग करके मदद मांगी।
पांच थानों पुलिस कर रही तलाश
खजनी हुई वारदात ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी। खजनी पुलिस के साथ-साथ हरपुर बुदहट, बेलघाट, सिकरीगंज और उरुवा सहित आसपास के अन्य थानों की फोर्स को बदमाशों की तलाश की जिम्मेदारी दी गई। क्राइम ब्रांच की टीम भी तेजी से बदमाशों की तलाश में लगी। गोरखपुर से सटे संत कबीर नगर, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर जिले की पुलिस की मदद मांगी गई। लगातार दौड़भाग के बावजूद अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस के कुछ अधिकारी बदमाशों की पहचान होने के दावे कर रहे। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही पुलिस उनको अरेस्ट करके मामले का खुलासा कर देगी। सुखवीर सिंह, सीओ खजनी