- फैमिली मेंबर्स की तहरीर पर मर्डर का मुकदमा

- बेलीपार पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

GORAKHPUR: पेट्रोल पंप ऑनर के मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को पसीने छूटने लगे हैं। फैमिली मेंबर्स घटना को सुसाइड मानने को तैयार नही है। घटना की परिस्थितियों के आधार पुलिस सुसाइड बता रही है। सैटर्डे को फैमिली मेंबर्स ने बेलीपार पुलिस को मर्डर की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड और मर्डर के बीच उलझी गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

किसी भरोसेमंद के बुलाने पर निकले थे समीर

थर्सडे मार्निग पेट्रोल पंप ऑनर की डेड बॉडी उनकी कार में मिली। बेलीपार एरिया में चनऊ के पास फोरलेन किनारे कार खड़ी थी। उसमें ड्राइवर की सीट पर समीर की डेड बॉडी थी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इसे सुसाइड का मामला बताया। फ्राइडे को डेड बॉडी लेकर फैमिली मेंबर्स अयोध्या चले गए। यहां बता दें कि कैंपियरगंज एरिया के पांडेयपुरवा निवासी समीर पांडेय खुर्रमपुर मोहल्ले में रहते थे। बड़े पिता की देखरेख में पूरी फैमिली अलग- अलग बिजनेस करती है। वेंस्डे नाइट करीब साढ़े नौ बजे समीर थोड़ी देर बाद आने की बात करके पेट्रोल पंप से चले गए। हालांकि उनकी फैमिली के किसी भी व्यक्ति को रात में क्0 बजे के बाद बाहर रहने की अनुमति नहीं है।

गायब मोबाइल का सुराग लगाने में जुटी पुलिस

समीर की डेड बॉडी के पास टैबलेट मिला लेकिन उनका मोबाइल गायब था। पुलिस ने अब मोबाइल की तलाश शुरू कर दी है। कॉल डिटेल के सहारे पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में लग गई है। समीर के चचेरे भाई दुर्गेश ने मर्डर की तहरीर दी। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज कर लिया। यहां बता दें कि अचानक किसी के बुलाने पर समीर चले गए। उन्होंने क्भ् से ख्0 मिनट बाद लौटने की बात कही थी। फैमिली मेंबर्स इसमें करीबी का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं। लोग मोबाइल बरामद करने पर जोर दे रहे हैं।

तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल की कुछ काल डिटेल आ गई है जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive