..तो परिचित ने ही की है हत्या
-सहारा स्टेट में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला
-हत्या के बाद कमरे में ताला बंद कर चले गए थे हत्यारे -परिजन मकान में ताला बंद कर पैतृक गांव हुए रवाना GORAKHPUR: सहारा स्टेट के बहार सोसायटी के मकान नंबर भ्/म्0 में हुए युवक की सनसनीखेज हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए। परिजनों से जानकारी के बाद पुलिस एक अहम बिंदु पर काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या में परिचितों का हाथ है। हत्या के वजह पर हर कोई खामोश है लेकिन यह चुप्पी अपने में कई राज छिपाए हुए है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। घर पर अकेला था गौरवसहारा स्टेट के बहार कॉम्लेक्स के मकान में गौरव का पूरा परिवार डेढ़ महीने पहले ही किराए पर रहने आया था। इससे पहले उसका परिवार सहारा स्टेट के ही मल्हार ब्लॉक में किराए पर रहता था। गौरव के पिता सिंगापुर में रहकर काम करते हैं जबकि वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ यहां रहता था। पुलिस के अनुसार गौरव रेलवे के एक ठेकेदार के साथ सुपरवाइजर के पद पर काम करता था लेकिन कुछ महीने पहले ही उसने काम छोड़ दिया था। दो दिन पहले गौरव का भाई और मां लखनऊ में रहने वाली उसकी बहन के घर गई थी।
लोगों ने सुनी थी झगड़े की आवाज गौरव के पड़ोस में स्थित मकान बंद है लेकिन आस-पास के लोगों का कहना है कि ट्यूज्डे को उसके घर से झगड़े की तेज आवाज सुनाई दी थी। हालांकि स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनने की बात से इंकार कर रहे है। मौका-ए-वारदात की तस्वीर भी यही कह रही है कि हमलावरों ने गौरव को नजदीक से गोली मारी थी और हमला तब किया जब वह सोफे पर बैठा हुआ होगा। हत्या के बाद हत्यारे कमरे के दरवाजे पर ताला डालकर चले गए, जबकि मेन गेट खुला था। वजह के करीब पहुंची पुलिसघटना की जानकारी पाकर परिजन वेंस्डे मार्निग वापस आ गए। बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजन घटना के बाद मकान में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव गगहा रवाना हो गए। खोराबार पुलिस ने परिजनों से जानकारी के बाद बताया कि हत्या करने वाले परिवार के परिचित हैं। पुलिस हत्या की वजह के करीब पहुंच गई है लेकिन अभी खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस परिजनों की जानकारी के आधार पर दो से तीन लोगों पर शक जता रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह रंजिश या जमीनी विवाद नहीं बल्कि चिढ़ है, क्योंकि गौरव की किसी बात से चिढ़ कर ही हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया।
युवक की हत्या उसके परिचित लोगों ने ही की है। परिजनों से जानकारी की जा रही है। पुलिस हत्या के वजह के करीब पहुंच गई है। अभी परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। अनिल यादव, एसओ खोराबार