- मेडिकल कालेज में डॉक्टर के घर चोरी

- एफआईआर दर्ज कराने को दौड़ते रहे डॉक्टर

GORAKHPUR: मेडिकल कालेज कैंपस चोरों के हवाले हो गया है। मेडिकल कालेज के सेंट्रल ड्रग स्टोर से चोरी के बाद डॉक्टर्स के घर निशाने पर आ गए हैं। चोरों ने डॉक्टर का सूना घर खंगाला डाला। मेन गेट पर पुलिस चौकी और भीतर भारी भरकम सिक्योरिटी होने के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं। वहीं चोरी का मुकदमा दर्ज कराने में डॉक्टर को मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी ने खूब झेलाया।

गमलों से फूल, घर से सामान

मेडिकल कालेज कैंपस में चोरों ने धावा बोल दिया है। संडे नाइट कैंपस में लगे गमलों से फूल चोरी हो गए। लोगों ने समझा कि किसी की शरारत है। लेकिन दूसरे ही दिन डॉक्टर के आवास में चोरी से लोग दहशत में आ गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि कैंपस में जब चोरी की वारदातें होगी तो घर छोड़कर कहीं जाना मुश्किल होगा।

एसवीएम डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर के घर को बनाया निशाना

मेडिकल कालेज के सोशल एंड प्रिवेंटिव डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर मनीष की फैमिली लखनऊ में रहती है। मेडिकल कालेज कैंपस में उनका आवास है। मंडे को वह फैमिली के साथ लखनऊ चले गए। मौका देखकर किसी ने उनके घर के सामने गमलों से फूल चुरा लिया। लोगों ने इसको शरारत समझी। वेंस्डे मार्निग डॉक्टर को घर में चोरी की सूचना मिली। मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। आलमारी तोड़ी और लॉकर को काट दिया। लेकिन घर में कोई सामान न होने से चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। हालांकि एलसीडी टीवी को दीवार से निकालकर ले जाने की कोशिश की थी। पुलिस के पहुंचने पर टीवी दरवाजे के पास पड़ी मिली।

दवा स्टोर के बाद घर में धावा बोल रहे चोर

मेडिकल कालेज कैंपस में एक्टिव चोरों ने डॉक्टर्स और कर्मचारियों की नींद उड़ानी शुरू कर दी। मेडिकल कालेज के सेंट्रल ड्रग स्टोर्स से करीब आठ लाख की कीमती दवाएं चोरी हो चुकी है। इसके बाद चोरों के निशाने पर डॉक्टर्स और कर्मचारियों के आवास आ गए हैं। सेफ कैंपस के भीतर चोरी की घटना ने लोगों को डराकर रख दिया है।

मेन गेट पर पुलिस चौकी, भीतर भारी भरकम सिक्योरिटी

मेडिकल कालेज कैंपस के सुरक्षा की जिम्मेदारी गुलरिहा पुलिस की है। किसी वारदात होने पर गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करती है। मेडिकल कालेज की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। मेन गेट पर बनी पुलिस चौकी का काम पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरने तक सिमट गया है। कैंपस में इनका कुछ पता नहीं चलता। सूचना देने पर पुलिस पहुंचती है। पुलिस के साथ-साथ कैंपस की सुरक्षा के लिए अलग से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। सैनिक कल्याण निगम की तरफ से फ्ख् सिक्योरिटी गार्ड कैंपस में ड्यूटी करते हैं।

झेल गए डॉक्टर साहब, घंटों थाने पर बैठे रहे

डॉक्टर का कहना है कि उनके घर में मामूली चोरी हुई। इसकी सूचना देने पर पुलिस ने उन्हें खूब झेलाया। मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी की लापरवाही से करीब चार घंटे तक थाने पर बैठे रहे। तहरीर देने के लिए पहले दो घंटे तक थाने पर बैठाया गया। इसके बाद तहरीर लेकर मुकदमा लिखने के लिए दो घंटे बैठना पड़ा। चौकी इंचार्ज की हरकत से परेशान होकर डॉक्टर घर लौट गए।

एक माह के भीतर चोरी की घटनाएं

-ख्ख् जनवरी की रात पूर्व विधायक बजरंगी के भाई की बोलेरो ट्रामा सेंटर के सामने से चोरी

-मेडिकल कालेज तैनात कर्मचारी ज्ञान बाबू के घर में चोरी, पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।

-मेडिकल कालेज के गायनी डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर के घर से चोरी। ताला तोड़कर 70 हजार की चोरी, फैमिली मेंबर्स किसी पार्टी में गए थे।

डॉक्टर ने तहरीर दे दी है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर के घर से चोर कोई कीमती सामान नहीं ले गए हैं। डेढ़ हजार नकदी चोरी होने की बात सामने आई है।

अजय कुमार ओझा, एसओ

Posted By: Inextlive