- मर्डर के बाद फेंकी थी युवती की डेड बॉडी

- जिले में अलग- अलग जगहों को बनाया ठिकाना

GORAKHUR: जिले में मर्डर के बाद फेंकी गई युवतियों की पहचान में पुलिस पीछे रह गई। अलग- अलग जगहों पर मिली युवतियों, महिलाओं की हत्या का सुराग नहीं लग सका। डेड बॉडी मिलने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करके पुलिस शांत हो गई। यह सवाल पीछा करता रहा कि आखिर वह कौन थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच चल रही है। अज्ञात महिलाओं, युवतियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

सनसनी फैलाने वाले मामलों में रह गए फिसड्डी

बीते एक साल के भीतर सात से अधिक अननोन महिलाओं की डेड बॉडी मिली। हर वारदात में बदमाशों ने डेड बॉडी को ठिकाने के लिए हाइवे, सड़क को सेफ जोन बनाया। डेड बॉडी को फेंकने के पहले पहचान छुपाने के लिए चेहरे को जलाने की कोशिश की गई। चेहरा जला होने से आसपास की पब्लिक भी मृत महिलाओं की पहचान नाकाम रही। सहजनवां, खोराबार और उरुवा एरिया में इस तरह के सनसनीखेज मामले सामने आए। इन सभी मामलों में पुलिस की जांच नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली रह गई।

क्या होती है प्रक्रिया, क्या करती है पुलिस

अननोन डेड बॉडी मिलने के बाद पहली प्राथमिकता पहचान कराने की होती है। इसके लिए पुलिस आसपास के थानों, गांवों, मोहल्ले के लोगों की मदद लेती है। पहचान न होने पर 7ख् घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की जाती है। पोस्टर, पंपलेट जारी करके पुलिस अज्ञात मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करती है।

क्या नहीं हो पाती पहचान, क्या आती है दिक्कत

पुलिस का कहना है कि ज्यादातर मामलों में मृत महिलाओं की पहचान नहीं हो पाती। हाइवे किनारे फेंकी गई डेड बॉडी दूसरी जगहों से लाई गई होती है। अभी तक जांच में सामने आया है कि प्रेम संबंधों में घर से भागने, गलत लोगों की संगत में पड़ने, अपहरण के बाद पिंड छुड़ाने जैसे मामलों में मर्डर करके डेड बॉडी फेंक दी जाती है। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें आनर किलिंग की शिकार लड़कियों की डेड बॉडी होती है। डेड बॉडी मिलने के बाद फैमिली मेंबर्स फंसने के चक्कर में सामने नहीं आते। पुलिस भी इसको लेकर गंभीर नहीं होती।

क्म् अगस्त क्ब् को कैंट एरिया में रेलवे दावा अभिकरण के पास झाडि़यों में डेड बॉडी मिली।

क्0 अगस्त क्ब् को सहजनवां एरिया के कसरवल में अज्ञात युवती की हत्या करके फेंकी गई डेड बॉडी मिली।

नौ मई क्ब् को रेलवे बस स्टेशन पर बाक्स में युवती की हत्या कर रखी गई डेड बॉडी मिली।

नौ अक्टूबर क्ब् को उरुवा एरिया के टड़वा श्रीराम के पास झाडि़यों में युवती की हत्या कर फेंकी गई डेड बाडी मिली।

खोराबार एरिया में अराजी बसडीला के पास फोरलेन किनारे अरहर के खेत में डेड बॉडी मिली। बोरे में भरकर युवती को फेंका गया था। उसके चेहरे को तेजाब से जलाकर पहचान छुपाने की कोशिश की गई।

सभी पुराने मामलों की मानीटरिंग की जा रही है। अननोन डेड बॉडी के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। रोजाना की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

दिलीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive