बच्चे की तलाश में भटकती रही पुलिस
- गोरखनाथ मेले से बच्चा चोरी का मामला
- पांच से अधिक जगहों पर पुलिस ने दी दबिश GORAKHPUR: गोरखनाथ मेले से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस खाली हाथ रही। वेंस्डे को दिनभर पुलिस बच्चे की तलाश में भटकती रही। मौसी के बताने पर पुलिस बच्चे की तलाश में सिटी से लेकर देहात तक दौड़ी। पुलिस का कहना है कि बच्चे की तलाश लगातार की जा रही है। मौसी के साथ मेला देखने गई, चोरी हो गया बेटादेवरिया के मदनपुर का फरहान विदेश में रहकर कमाता है। उसकी पत्नी नाज अपने छह माह के बेटे समीर के साथ संडे को गोरखपुर आई। अपना उपचार कराने लिए हुमायूंपुर, अंसारी रोड पर रहने वाली मौसी के घर चली गई। उसके मौसा इफ्तेखार पीएससी बाराबंकी में तैनात हैं। अयोध्या में उनकी ड्यूटी चल रही है। ट्यूज्डे को वह मौसी फिरदौस के साथ गोरखनाथ मंदिर में घूमने गई। उसकी मौसी के पास मौजूद बच्चा संदिग्ध हाल में गायब हो गया। मौसी का कहना है कि वह एक महिला के पास बच्चे को छोड़कर गई। थोड़ी देर बाद वह महिला बच्चे को लेकर लापता हो गई। पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में इसका कोई सुराग नहीं मिला।
हुमायूंपुर से लेकर चौरीचौरा तक दौड़ी पुलिसपुलिस ने बच्चा चोरी के मामले में फिरदौस पर शक जताया। फिरदौस से पूछताछ में पता लगा कि बच्चा चुराने वाली महिला उसी मोहल्ले में रहती थी। इस भरोसे में आकर फिरदौस ने बच्चा उसे सौंप दिया था। फिरदौस के पति भी वेंस्डे को गोरखपुर पहुंचे। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। इसके बाद चौरीचौरा, पीपीगंज, कैंपियरगंज और हुमायूंपुर में पुलिस ने तलाश की। लेकिन बच्चा चुराने वाली महिला का कोई सुराग नहीं लग सका। उधर बच्चा गुम होने से नाज की हालत खराब हो गई है। वह बच्चे के बारे में सोचकर अचेत हो जा रही है।
बच्चे की तलाश में पुलिस टीम काम कर रही है। बच्चा चोरनी के संभावित ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आरके सिंह, एसओ गोरखनाथ