अब बस अड्डे नहीं बनेंगे जाम के अड्डे
- ट्रैफिक सही करने के लिए एसएसपी ने किया निरीक्षण, सीओ कैंट को दी जिम्मेदारी
- पांच सौ मीटर की निगरानी करेगी स्पेशल पुलिस टीम, एक सीओ, दो सब इंस्पेक्टर होंगे शामिल - पांडेय पेट्रोल पंप के पास ही रोक दी जाएंगी प्राइवेट बसें, सिर्फ अधिकृत बसें ही पहुंचेंगी बस डिपोGORAKHPUR: कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे प्रशासन की नजर अब ट्रैफिक की तरफ गई है। सिटी के बड़े जाम प्वाइंट के रूप में जाने जाने वाले बस अड्डों पर ट्रैफिक को सही करने के लिए एसएसपी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इसके साथ ही रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन के आसपास एरिया को जाम से निजात दिलाने की योजना बनाई। आदेश दिया कि बस डिपो पर सिर्फ प्राइवेट बसें नहीं खड़ी होंगी और रोड पर बस खड़ी कर सवारी भरने वालों का चालान किया जाएगा। इसी के साथ एक्टिव हुई पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर दिया। एसएसपी ने कहा कि सात दिनों के भीतर नई व्यवस्था दिखेगी।
500 मीटर के दायरे में निगरानीरोडवेज और कचहरी बस स्टेशन पर सरकारी बसें सड़क पर ही खड़ी कर दी जाती हैं। इससे जाम लगा रहता है। सरकारी बसों के बीच प्राइवेट बस ड्राइवर भी सवारी भरने पहुंच जाते हैं। जाम की स्थिति से इस एरिया को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को एसएसपी ने बस अड्डे और आसपास के पांच सौ मीटर के दायरे में ट्रैफिक कंट्रोल का निर्देश दिया।
-------------- यह टीम करेगी निगरानी सीओ-1 सब इंस्पेक्टर-2 कांस्टेबल-10 (सीओ ट्रैफिक रघुनाथ गौतम मॉनिटरिंग करेंगे। बस अड्डे पर एक क्रेन भी होगा.) ----------- एसएसपी के निर्देश - रोडवेज बस स्टेशनों पर कोई बस सड़क पर सवारी नहीं भरेगी। - कैंपस में बसें खड़ी करके ही सवारी भरी जा सकेगी। - प्राइवेट बसों को पांडेय पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा किया जाएगा। - रोडवेज पर किसी अन्य तरह के वाहन के खड़े होने की इजाजत नहीं होगी। - रेलवे स्टेशन बस अड्डे का वर्कशॉप राप्ती नगर, शाहपुर में शिफ्ट होगा। - वर्कशॉप शिफ्ट होने से कैंपस मेज् ज्यादा जगह खाली हो जाएगी। - लखनऊ और इलाहाबाद तक चलने वाली बसें नौसढ़ में खड़ी होंगी। - कमिश्नर गेट के सामने बसों का ट्रैफिक लोड कम किया जाएगा। - सड़क पर सवारी भरते पाए जाने पर ड्राइवर-कंडक्टर जुर्माना भरेंगे। ---------ट्रैफिक सुधारने के लिए कवायद की जा रही है। मंगलवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। रेलवे स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम से निजात का उपाय किया जा रहा है।
रामलाल वर्मा, एसएसपी