पिपराइच पुलिस ने एक लुटेरे समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन के बिक्री के 20 हजार रुपए बरामद किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने 17 कैमरों को खंगाला और इसके बाद उन्हें कामयाबी मिल सकी। दोनों की पहचान जंगल धूषड़ निवासी झिनक और औराही निवासी महेश चंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।बाइक सवार बदमाशों ने की लूट


एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व एएसपी मानुष पारिख ने बताया कि बीते 2 जुलाई 2023 की शाम को कुशीनगर के टीकर निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी अपनी पत्नी प्रिया और बच्चे के साथ गोरखपुर से कुसम्ही बाजार पिपराइच होते हुए घर जा रहे थे। मुंडेरी कि पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन और कान की बाली छीन लिया। जिससे पत्नी ग बच्चा घायल हो गया था। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस ने पिपराइच से लेकर अहिरौली बाजार तक लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक लुटेरे की पहचान झिनक के रूप में हुई। पकड़ा गया सोना खरीदने वाला दुकानदार

पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि जेवर को उसने पिपराइच में सोना चांदी के दुकानदार महेश को बेचा है। जिसके बाद पुलिस ने सोनार महेश को भी गिरफ्तार कर लिया। महेश ने जेवरात को गला दिया था। वहीं झिनक के पास से बिक्री के पैसे बरामद हुए। झिनक पर लूट, गैंगेस्टर आदि आरोप में 10 मुकदमे है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है।

Posted By: Inextlive