- संदिग्धों के ठहरने के पुलिस को मिले सुराग

- ड्राइवर, नौकरानी से जारी पुलिस की पूछताछ

GORAKHPUR: विन्ध्यवासिनी नगर मोहल्ले के हाई प्रोफाइल मर्डर में पुलिस की अलग- अलग टीमें छापेमारी कर रही है। एक टीम को जहां कोलकाता रवाना किया गया है। वहीं अन्य टीमें गोरखपुर और बस्ती मंडल के कुछ जगहों पर काम कर रही है। बस्ती मंडल के एक होटल में बदमाशों के ठहरने की संभावना में पुलिस उस नजर रख रही है। हालांकि शनिवार की देर शाम तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। एसटीएफ ने माना है कि बदमाशों ने लूटपाट की, लेकिन इसमें घर की परिस्थितियों से वाकिफ कोई न कोई करीबी जरूर शामिल है। लूट, हत्या और परिचित के शामिल होने के सुराग मिले हैं।

ड्राइवरों के घर की पुलिस ने ली तलाशी

दंपति की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर्स और नौकरानी पुलिस हिरासत में है। पुलिस की पूछताछ में हर बार एक तरह की कहानी बता रहे हैं। एक ड्राइवर से पुलिस को कुछ सुराग मिले जिसके आधार पर शुक्रवार की रात कई जगहों पर छापेमारी हुई। ड्राइवरों के घर की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके परिचितों का घर पुलिस ने खंगाला। गोरखनाथ, मियां बाजार सहित कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की। कहा जा रहा है कि घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। लेकिन गायब सामान, दंपति के मोबाइल की बरामदगी की कोशिश चल रही है। बिना बरामदगी के पुलिस के खुलासे की हवा निकल जाएगी। दो कमरों में रखे कीमती गहने गायब होने की आशंका जताई जा रही है। घर में बिखरे सामान में पुलिस को सिर्फ आर्टिफिशियल गहने मिल सके थे।

बस्ती मंडल के होटल की निगरानी

बदमाशों के बारे में सुराग लगा रही पुलिस ने बस्ती मंडल के एक होटल को टारगेट में लिया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि उसमें कुछ लोग ठहरे थे। शनिवार को पुलिस टीम दिन भर होटल के आसपास जमी रही। लेकिन ठहरे लोग लौटकर कमरे में नहीं आए। होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया है कि ठहरे लोगों के पास काफी सामान है। वह लोग भी दिन में तो कभी रात में कहीं चले जाते हैं। उधर, एक लुटेरे का सुराग लगाने के लिए पुलिस की टीम कोलकाता भेजी गई है।

ग्लव्ज ने बढ़ा दी बेचैनी

शुक्रवार की दोपहर घर में किचन के बाहर एक सर्जिकल ग्लव्स मिला था। इसकी जानकारी से कौतूहल फैल गया। ऐसा लगा कि बदमाशों ने सर्जिकल ग्लव्स का इस्तेमाल किया है जिससे फिंगर प्रिंट को छिपाया जा सके। लेकिन क्राइम ब्रांच ने इसको खारिज कर दिया। क्राइम ब्रांच के लोगों ने दावा किया कि फॉरेसिंक टीम के एक मेंबर ने अपना ग्लव्स निकालकर छोड़ दिया था। मर्डर में शार्प हथियार और ग्लव्स मिलने से परिस्थितयां दूसरी ओर इशारा करने लगी थीं।

मर्डर का वर्कआउट करने के लिए पुलिस वर्क कर रही है। अलग-अलग टीमें रवाना की गई है। बिना किसी सटीक सूचना के कुछ कहना जल्दबाजी होगी। शुक्रवार को किचन के सामने गिरा ग्लव्स फॉरेसिंक टीम का है। जांच के दौरान टीम मेंबर ने उसे निकाला था।

अभय कुमार मिश्र, सीओ क्राइम ब्रांच

Posted By: Inextlive