अतिक्रमण हटाते समय झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा
- पुलिस ने 11 लोगों को धारा 34 के तहत किया चालान
- नगर निगम ने दो हजार रुपए जुर्माना वसूला GORAKHPUR: नगर निगम, जीडीए और पुलिस विभाग द्वारा शहर में हटाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत शुक्रवार को हल्की झड़प के बीच असुरन चौराहे से लेकर खजांची चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण दस्ता ने गुमटी, टिनशेड के साथ ही साथ शापिंग मॉल पर भी कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने अपनी धारा 34 के तहत 11 दुकानदारों का चालान किया, जबकि नगर निगम ने 2 हजार रुपए का जुर्माना भी वूसला लोगों ने किया विरोधअसुरन से जैसे ही अतिक्रमण दस्ता 500 मीटर दूर विष्णु मंदिर के पास पहुंचा। वहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि बिना सूचना के ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी बात को लेकर विरोध शुरू हो गया। नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों के विरोध होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और नाली के अंदर दुकान के सामान को करने आदेश दिया और उसके बाद जो लोग मिले उनका धारा 34 के तहत चालान करना शुरू कर दिया। नगर निगम के ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन गुमटी, टिनशेड जब्त किया गया, जबकि एचएन सिंह चौराहे के आगे बांसफोड़ को हटाने का कार्य किया गया।
पोखरे की जमीन कब्जा करने पर दो के खिलाफ एफआईआर नगर निगम द्वारा सड़कों पर अवैध कब्जा करने के साथ ही साथ पोखरे की जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा चिलुआताल में एफआईआर और गोरखनाथ थाने में तहरीर दी गई है। नगर निगम के राजस्व विभाग के अवध किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी 2016 में कंप्लेन मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के सामने जनता भोजनालय के मालिक द्वारा पोखरे की जमीन में कमरा निर्माण कराया जा रहा है। जिसको कई बार रोकने के बाद निर्माण कार्य हो रहा था। जिस पर उसके खिलाफ चिलुआताल थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। वहीं नथमलपुर में आराजी नंबर 26 जो 16 डिस्मिल पोखरे की जमीन है। इस पर भी एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिस पर उसके खिलाफ गोरखनाथ थाने में तहरीर दी गई है।