- एसएसपी के तेवर पर थानेदार दिखा रहे तेजी

- कच्ची शराब को लेकर लखनऊ तक हो रही किरकिरी

GORAKHPUR: बेलवार, तरकुलही में पोस्टमैन की मौत से कच्ची की हकीकत सामने आने लगी है। पुलिस-पब्लिक के बीच बवाल होने के बाद एसएसपी की सख्ती रंग लाई। कार्रवाई के डर से एक्टिव थानेदार दिन भर कच्ची तलाश रहे हैं। थानेदारी बचाने के लिए जमकर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा है कि कच्ची बिकने पर एसओ, हलका दारोगा और कांस्टेबल जिम्मेदार होंगे।

तीन मई की सुबह मिली पोस्टमैन की डेड बॉडी

खोराबार एरिया के बेलवार, तरकुलही निवासी पोस्टमैन श्रवण की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। तीन मई की सुबह मजनू चौराहे पर कच्ची कारोबारी की दुकान पर उसकी डेड बॉडी मिली। भड़के लोगों ने मौके पर डीएम और एसएसपी को बुलाने मांग की। महिला पुलिस की मदद से पुलिस ने जबरन डेड बॉडी उठवाई तो बवाल हो गया। पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव, हाथापाई में एसपी सिटी, उनके गनर सहित क्0 लोग चोटिल हो गए। एसएसपी ने खोराबार के एसएचओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, एक एसआई सहित ख्0 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी के मोबाइल पर लगातार आ रही शिकायतें

कच्ची कारोबार में थानेदार, हलका दारोगा और सिपाहियों की मिलीभगत सामने आई। खोराबार में दो जगहों पर बवाल होने के बाद अफसरों ने इसे गंभीरता से लिया। लखनऊ तक मामला पहुंचने से जिला पुलिस की खूब किरकिरी हुई। एसएसपी ने पूरे जिले से कच्ची कारोबार खत्म करने का निर्देश दिया। कप्तान ने पब्लिक से मदद मांगी। अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस और व्हाट्सअप पर सूचना देने को कहा। दो दिनों के भीतर जिले में करीब ढाई सौ सूचनाएं एसएसपी को मोबाइल पर मिली। उधर पुलिस ने ट्यूज्डे को अभियान चलाया। कच्ची की बरामदगी से थानों की मिलीभगत सामने आ रही है।

कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कराया जाएगा। इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं से भी कच्ची बिकने की सूचना आई तो थानेदार जिम्मेदार होंगे।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive