तीन थानों की पुलिस करेगी तलाश
- सगे भाइयों के अपहरण का मामला
- कोतवाली में तहरीर लेकर गया था पिता GORAKHPUR: झंगहा एरिया में फ्राइडे नाइट झाडि़यों में फेंके गए मासूम का बदमाशों ने अपहरण किया था। उसका छोटा भाई बदमाशों के कब्जे में है। मासूम के पिता ने कोतवाली एरिया में रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी फरियाद अनसुनी कर दी। बाद में बेलीपार थाना में असगर और उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। झाडि़यों में फेंक गए थे कार सवारफ्राइडे इवनिंग झंगहा एरिया के डीहघाट में कार सवार कुछ लोग पांच साल के बच्चे को फेंककर भागे। पब्लिक ने उनका पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बच्चे की पहचान उत्तरी कोलिया निवासी ओम प्रकाश के बेटे राहुल के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर ओम प्रकाश थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसका दो साल का बेटा सागर लापता है। अपहरणकर्ता उसके दोनों बेटों को उठाकर ले गए थे। वह कोतवाली एरिया के खूनीपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने यह हरकत की है। झंगहा पुलिस ने मामला कोतवाली एरिया का बताया। रात में ही ओम प्रकाश कोतवाली पहुंचा। लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को हुई तो बेलीपार में मुकदमा दर्ज किया गया। अफसरों ने कोतवाली, झंगहा और बेलीपार पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।