बवाल बढ़े तो लापता हुए 'मित्र'
- पुलिस की व्यवस्था को मनबढ़ों ने लगाया पलीता
- गांव-मोहल्लों में रोजाना हो रही हैं मारपीट की घटनाएं GORAKHPUR: जिले के गांव- मोहल्लों में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को निस्तारित करके उनको मौके पर सुलझाने का अभियान फ्लॉप होता नजर आ रहा है। होली के पहले अभियान चलाकर पुलिस मित्र बनाने के बावजूद पुलिस का सिरदर्द कम नहीं हुआ। गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को मौके पर ही सुलझा लेने का दावा पुलिस अफसरों ने किया था। लेकिन पुलिस मित्र तो खोजे भी नहीं मिल पा रहे हैं। हर झगड़ा और बवाल पुलिस चौकी और थानों तक पहुंच रहा है मामले को थानों और चौकियों पर निपटाना पड़ रहा है। अभियान हो गया फ्लॉपहोली के पहले करीब एक माह तक जिले में अभियान चलाकर पुलिस मित्र बनाए गए। गांवों और मोहल्ले में एस-7 और एस-10 कमेटियों का गठन किया गया। एस-7 में मोहल्ले के संभ्रात नागरिकों के साथ-साथ प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों को शामिल किया गया। चुनाव हारे और जीते लोगों की मिश्रित टीम बनाई गई। पुलिस की योजना थी कि गांव में होने वाले विवादों को मौके पर निपटा लिया जाए। उनको लेकर विवाद करने वाले दोनों पक्षों को थानों और चौकियों पर न जाना पड़े। थानों पर मुकदमों का बोझ कम हो जाएगा, लेकिन इस योजना की योजना हवा निकल गई।
रोजाना मारपीट ने बढ़ाई मुश्किल होली के बाद पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर आ गई। होली के दिन जिले में दो दर्जन से अधिक मारपीट की घटनाएं हुई। दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। मनबढ़ों के हुड़दंग के आगे पुलिस बेबस नजर आई। कई जगहों पर पुलिस के रवैये से भी मामला बिगड़ गया। इस दौरान पुलिस मित्रों की भूमिका ने सभी को निराश किया। ज्यादातर मामलों में पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। कुछ इस तरह हुई घटनाएं 28 मार्च: गुलरिहा एरिया के सरहरी में नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट 27 मार्च: शाहपुर एरिया के जंगल तुलसीराम बिछिया में छेड़छाड़ से मना करने पर मनबढ़ों का उत्पात, घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट 27 मार्च : चिलुआताल एरिया के सोनबरसा में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद 26 मार्च: खोराबार एरिया के जंगल सिकरी में भाजपा नेता के घर हमला, कई घायल 26 मार्च: गुलरिहा एरिया के महराजगंज, भेलिनपुर में विवादित भूमि पर बने मकान को ढहाया। दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस को खदेड़ा।25 मार्च: झंगहा में सुर्ती के लिए विवाद, दो पक्षों के बीच मारपीट में कई घायल
24 मार्च: चिलुआताल एरिया के जगतबेला, बेला गांव में मारपीट फायरिंग 24 मार्च: चिलुआताल के अहिरौली में दो पक्षों के बीच विवाद 24 मार्च: गुलरिहा एरिया के बनरहा में अधिवक्ता के घर मनबढ़ों ने धावा बोलकर हमला किया। 24 मार्च: खजनी एरिया के मउधरमंगलपुर में युवक की पीटकर हत्या 24 मार्च: सहजनवां कस्बा में टेंपो चालक को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल किया। 24 मार्च: हरपुर बुदहट के भेउसा में रंग डालने के विवाद में दो पक्ष भिड़े 24 मार्च: गगहा एरिया के दोदापार में अश्लील गाना बजाने को लेकर बवाल हुआ। 24 मार्च: खोराबार एरिया के कैथवलिया में चाकूबाजी, कई घायल 24 मार्च: चौरीचौरा एरिया के छबैला गांव में मारपीट 24 मार्च: बेलीपार एरिया के महाबीर छपरा में मारपीट, कई लोगों का सिर फूटा 24 मार्च: पिपराइच एरिया के जंगल धूसड़, मीरगंज में गुलाल लगाने को लेकर बवाल। 24 मार्च: बांसगांव एरिया के बगही गांव मेंदो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 24 मार्च: गुलरिहा एरिया के भटहट में नशेडि़यों ने कार का शीशा तोड़ा24 मार्च: गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर में प्रापर्टी को लेकर दो पक्षों विवाद, ब्लेड चलाकर हमला
23 मार्च: खजनी एरिया के पुरसापार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद